Wednesday, December 13, 2023

बिजनेस करने के लिए छोड़ी अपनी डेंटिस्ट्री फिर बहन के साथ शुरू किया Maneraa, अब छोटे ब्रांडों की कर रही मदद

पुरुष प्रधान देश होने के बावजूद भी हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपने जीत का परचम लहा रही हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है डेंटिस्ट शाइबा की। उन्होंने अपनी डेंटिस्ट की नौकरी को छोड़ व्यापार के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया। अपने बहन के साथ मिलकर मनेरा (Maneraa) का स्टार्टअप प्रारंभ किया और मात्र एक वर्ष में ही अच्छी उपलब्धि हासिल की।

शाइबा पेशे से डेंटिस्ट होने के बावजूद भी इसे छोड़ दूसरे क्षेत्र को चुना। कुछ वक़्त तक उन्होंने व्यापार में अच्छी जानकारी हासिल करने के लिए दुबई के ऑनलाइन एग्रीगेटर के साथ कार्य किया। आगे उन्होंने वर्ष 2019 में अपने बहन के सहयोग से स्टार्टअप प्लेटफार्म मनेरा (Maneraa) का श्री गणेश किया। आज मनेरा (Maneraa) के मात्र 1 वर्ष में ही 9 हज़ार से ज्यादा स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (Stock-Keeping Units) के साथ लगभग 80 से भी अधिक मात्रा में विक्रेताए हैं।

For business the girl quits dentist job and starts e commerce Maneraa

दोनों बहनों ने कुछ माह पूर्व ही बेंगलुरु, पुणे, कोच्चि, कालीकट और त्रिवेंद्रम एवं अन्य सिटी में करीब 10 हज़ार ऑडर सपन्न किए हैं। वर्ष 2021 में मेड इन इंडिया (Made In India) थीम के जरिए 5 सौ से ज़्यादा सेलर्स और 2 मिलियन की खरीदारी की तरफ लक्ष्य है। शुरुआती दौर में उन दोनों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब अपनों की मदद से सब ठीक है।

For business the girl quits dentist job and starts e commerce Maneraa

अपने स्टार्टअप को प्रारंभ करने के पूर्व उन दोनों ने देश के रिटेल सेलर्स और छोटे ब्रांड से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से बड़े कलाकार हैं, जिनके पास ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध ना होने के कारण वह बड़े प्लेटफार्म पर अपनी पहचान नहीं बना पाते इसलिए उन्होंने यह निश्चय किया कि क्यों हम इन छोटे ब्रांड और कलाकारों के लिए प्लेटफॉर्म बनाएं। परन्तु वे इस बात से परिचित थीं कि बड़े प्लेटफॉम मिंत्रा (Myntra) या अमेजन (Amazon) के साथ टक्कर के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है।

For business the girl quits dentist job and starts e commerce Maneraa

उन्होंने टेक्नोलॉजी के लिए सर्च कर अपने दोस्तों और परिवार से बात की, तब एक फैमिली फ्रेंड ने टेक्नोलॉजी पार्टनर के तौर पर सहयोग किया। वर्तमान में मनेरा (Maneraa) मुख्यालय पुणे और कार्यालय कोच्चि में है। यहां 15 व्यक्तियों की टीम प्लेटफॉर्म को तैयार करने में लगी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इनका ईकॉमर्स स्टार्टअप भी स्थापित होगा।

बहनों ने 1 करोड़ रुपये की राशि से सीड इन्वेस्टमेंट के साथ अपने स्टार्टअप को बुस्टट्रैप किया है। अब वह नए परियोजना की शुभारंभ के लिए फंड की तलाश में लगी हैं।