हमेशा से ही ये कहा जाता रहा है कि जो चीज़ हमें प्रकृति या ईश्वर द्वारा मिली है उसके साथ छेड़छाड़ नही करनी चाहिए क्योंकि ये सब चीज़ें हमारे भीतरी और बाहरी वातावरण में सांजस्य बिठाते हुए ही उपलब्ध होती हैं। लेकिन, जो इंसान मूर्खता की हदें ही पार कर दे उसका इलाज संभव नही। भारत के पड़ोसी देश चीन(China) से एक अत्यंत चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसमें स्वंय को गुड़िया जैसी खूबसूरत दिखाने के लिए एक 16 वर्षीय लड़की झोउ चुना(Zhou Chuna) ने इस कदर मूर्खता की हदें पार कर दी हैं कि केवल 3 साल के भीतर ही उसने 100 से भी ज़्यादा कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी (Cosmetic Plastic Surgery) करवा डाली हैं।
‘चीन की सबसे कम उम्र की प्लास्टिक सर्जरी की दीवानी’ झोउ चुना
अपने लुक्स को बेहतरीन बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी को एकमात्र विकल्प मान चुकी 16 वर्षीय झोउ चुना 100 से भी ज़्यादा कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी करवा कर आज ‘चीन की सबसे कम उम्र की प्लास्टिक सर्जरी की दीवानी’ (china’s youngest plastic surgery addict) के रुप में अपनी पहचान बना चुकी है।
झोउ चुना माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपने ट्रांसफोर्मेशन के बारे में बताती रहती है
वर्तमान में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म सीना वीबो (Microblogging Platforn – Sina Weibo) पर झोउ चुना के 3 लाख से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं जिन्हें वे अपने लुक्स ट्रांसफोर्मेशन के बारे में अक्सर बताती रहती है। कैसे वो एक सामान्य से भी कमतर दिखने वाली लड़की थी लेकिन 3 साल के भीतर ही वो प्लास्टिक सर्जरी का रास्ता अपनाते हुए एक खूबसूरत गुड़िया की भांति दिखने लगी है।
यूनीक माने जाने लगा है झोउ चुना का केस
यूं तो विश्व स्तर पर पहले भी कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिनमें खूबसूरत दिखने की चाहत लोगों को पागलपन की हद ले जा चुकी है। लेकिन झोउ चुना का केस इसलिए डिफरेंट और यूनीक(Different and Unique case of Zhou Chuna) समझा जाने लगा है क्योंकि उसने अपेक्षाकृत कम समय में 100 से भी ज़्यादा सर्जरी करवाई हैं।
यह भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर छाई हुई श्वेता कौन है? किस बातचीत के वायरल होने पर मच गया इतना हंगामा!
झोउ चुना को सहपाठियों द्वारा मिलते थे बेहूदा संबोधन
अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ प्लास्टिक सर्जरी से पहले की तस्वीरें शेयर करते हुए को झोउ बताती है कि – “प्लास्टिक सर्जरी करवाने से पहले मेरे दोस्त न केवल मेरे साथ भद्दा मज़ाक करते बल्कि बेहूदा उपनाम दिया करते थे, इतना ही नही जब क्लास ड्यूटीस होतीं तो मुझे स्वीपर कहकर मुझे सफाई का काम दे दिया जाता जबकि सुंदर लड़कियों को हमेशा आसान काम मिलता, इन हालातों में मुझे समझ आ गया कि सबसे पहले मुझे अपनी शक्ल को सुधारना होगा”
खूबसूरत दिखने की चाहत में अनेक पीड़ा भी सही झोउ चुना ने
16 साल की झोउ चुना बताती है कि – “प्लास्टिक सर्जरी का रुख इख़्तियार करना मेरे लिए कतई आसान नही रहा, याददाश्त खोने(Memory Loss) से लेकर और पर्मानेंट स्कैरिंग(Permanent Scarring) जैसे कई तरह के दुष्प्रभावों का सामना इन तीन सालों में मैंने हमेशा किया, लेकिन भले ही इसे मेरी लत कहा जाये लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए मैं ये सब जायाज़ मानती हूं और मुझे इसका कोई अफसोस नही”
13 साल की आयु में करवाई डबल आईलिड सर्जरी
किन्ही भी परिस्थितियों में खुद को सुंदर बनाने की चाहत में झोउ ने 13 वर्ष की आयु से ही अपनी पलकों को घना व सुंदर बनाने के लिए डबल आईलिड सर्जरी(Double Eyelid Surgery) करवाने को लेकर अपने पेरेंट्स पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था। वैसे भी एशियाई देशों में महिलाओं में घनी पलकों को लेकर सदा से ही एक अजीब मानसिकता रही है।
सर्जरी करवाते ही बदलने लगा झोउ के प्रति लोगों का व्यवहार
अपने फॉलोअर्स से झोउ कहती है –“डबल आईलिड सर्जरी करवाने के बाद मेरी पलके सुंदर दिखने लगी और लोगों का रवैया मेरे प्रति मित्रतापूर्ण होने लगा, जो लोग पहले मुझे यहकर डिमोटिवेट किया करते थे कि सर्जरी से मेरी उम्र तक कम हो सकती है, वो सभी मेरी तारीफ करने लगे”
सुंदर दिखने की चाहत में 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च किये झोउ ने
गुड़िया जैसी दिखने की चाहत में अभी तक झोउ प्लास्टिक सर्जरी पर 4 मिलियन युआन(4 करोड़ 51 लाख रुपये) खर्च कर चुकी है। क्योंकि उसके पिता चीन के एक बड़े बिजनेसमैन हैं इसलिए ऐसा संभव भी हो पाया है।
100 से ज़्यादा सर्जरी करवा चुकी है झोउ
अपनी पोस्ट में झोउ कहती है – “इन तीन सालों में मैंने कई सर्जरी करवाई हैं जिनमें चेहरे की शेप चेंज करवाने से लेकर, नाक, कान, ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट और बार्बी गर्ल जैसी 100 अलग-अलग तरह की प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं,”
प्लास्टिक सर्जरी की लती हो चुकी है झोउ
100 सर्जरी करवाने के बाद भी प्लास्टिक सर्जरी एडिक्टेड झोउ संतुष्ट नज़र नही आती और कहती है – “सुंदर दिखने के लिए मैं आगे भी और सर्जरी करवाऊंगी, मुझे लगता है कि अगली प्लास्टिक सर्जरी के बाद मैं और ज़्यादा सुंदर लगने लगूंगी”
सर्जरी को लेकर माता-पिता को धमकी तक दे डालती है झोउ
सर्जरी को लेकर पागलपन की सभी हदें पार कर चुकी पैसा खर्च करवाने के लिए अपने माता-पिता पर बेहद दबाव डालती है। स्कूल छोडनें की धमकी तक देती है मजबूरी वश वे केवल ये सोचकर झोउ का समर्थन कर देते हैं कि कम से कम उनके पास ये जानकारी है कि किसी सर्टिफाइड डॉक्टर द्वारा ही झोउ तमाम सर्जरी करवा रही है।
तमाम साइड-इफेक्ट्स के बाद भी अपनी ज़िद पर कायम है झोउ
लिपोसेक्शन(Liposuction) के कारण झोउ के शरीर के कई भाग झुलस चुके हैं, चीरों के ऐसे निशान पड़ गये हैं जो कभी ठीक होने की संभवना नही। यहां तक कि प्लास्टिक सर्जरी के दौरान दिये जाने वाले एनस्थीसिया(Anesthesia) के कारण उसे मेमोरी लोस भी झेलना पड़ा है, बावजूद इसके झोउ सर्जरी की अपनी लत को किसी भी स्थिति में छोड़ने के पक्ष में नही है।