Wednesday, December 13, 2023

इन पौधों से घर मे हमेशा भीनी ख़ुश्बू मिलेगी, इन्हें आसानी से घर पर लगा सकते हैं: Gardening Lovers

घर में अच्छी फ्रेगरेंस के लिए हम रूम फ्रेशनर, लिक्विड मशीन और न जाने किन – किन चीजों पर खर्च करते हैं। शॉर्ट टर्म के लिए उपयोगी इन प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की बजाय कैसा होगा की कुछ ऐसे पौधे लगाए जाएं जिनसे चारों ओर खुशबू और पॉजिटिव वाइब्स आए। हम आपको इन खास पौधों के बारे में जानकारी देंगे जो फ्रेगरेंस के लिए जाने जाते हैं। (Good fragrance plants for indoor)

अरबी जैस्मीन (Arabian Jasmine)

Arabian Jasmine

रोशनी और नमी मिलती रहे तो ये पौधा आपको पूरे साल महक देता रहेगा। बर्फ की त्तरह श्वेत फूल तारों की भांति दिखाई देते है जिनसे बेहद मोहक सुगंध आती है। अगर इनको थोड़ा सहारा दे तो इनके फूल और भी बढ़ते है।

साइट्रसब (Citrus)

Citrus

मोमबत्ती से लेकर साबुन तक लाइम, लेमन, ग्रेपफ्रूट की मानी हुई सुगंध प्रख्यात है। साइट्रस पौधो की बेहद तेज सुंगन्ध होती है। दो या तीन वर्ष का अदना सा पौधा भी आपको फल व फूल दोनों देगा।

पूरा विडियो यहां देखें –

युकलिप्टुस (Eucalyptus)

Eucalyptus

नौसिखये के लिए बागवानी की शुरुआत करने के लिए ये पौधा बिलकुल उचित है क्यूंकि ये बेहद कम देखभाल मांगता है। इसके नील ग्रे रंग के पत्तों से सावधान रहने की जरुरत है क्यूंकि उनमे विष होता है। इसको तेज रौशनी व नमी वाले माहौल में रखे और सुंगंध का मजा ले।

पैशन फ्लार (Passion flower)

Passion flower

घर में उगाये जाने वाले पौधो में से यह सर्वदिक आकर्षक पौधा है जिसके फूलो की शक्ल बेहद अजीब परग्रही जैसी दिखती है। सभी में खुश्बू नहीं होती तो खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

प्लूमेरिआ (Plumeria)

Plumeria

यह बहुत ही रंग बिरंगे फूल देते है जो आपके कमरे को भीनी सी सुगंध से भर देते है। इनको विकसित होने के लिए गर्मी व नमी दोनों ही चाहिए जिस कारण इसको पालना थोड़ा कठिन कार्य है अगर आप ये कर सकते है तो आपको परिणामस्वरूप सारा साल फूल मिलते रहेंगे।