Home Community

जानिए दुनिया के इन 5 देशों के बारे में जहां रहने के लिए सरकार लाखों रुपये देती है

दुनिया में ऐसे अजीबोगरीब जगह हैं जहां लोगों को ठहरने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आज हम कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहाँ ठहरने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद किया जाता है।

इटली (Italy)

अगर आप फॉरेन सिटी इटली में बसने का सोच रहे है, तो कैंडेला और कैलाबेरिया जैसे शहर आर्थिक रूप से आपकी सहायता कर रहे है। अगर आपमें से कोई यहां कोई सिंगल बसने आता है तो उसे 1 लाख रुपये से ज्यादा ग्रांट के तौर पर दिए जाएंगे। अगर कोई फैमिली के साथ शिफ्ट होता है तो उसे 1.7 लाख रुपये तक मिलेंगे। पर इसके लिए भी एक कंडीशन है की कैलाबेरिया में बसने के लिए आपकी उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। कैलाबेरिया में 3 साल रहने के दौरान 24 लाख रुपये से ज्यादा का ग्रांट मिल सकता है।

Government gives lakhs of rupees to settle in these 5 countries

वर्मोन्ट (Vermont)

कोरोना काल में हम सबने वर्क फ्रॉम होम जॉब की है और अगर अभी आपका वर्क फ्रॉम होम जॉब चल रही है,तो ये शहर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। अगर आप 2 साल तक यहां रहेंगे तो यहां की सरकार आपको 7.4 लाख़ रुपये देने को तैयार है। यह जगह टूरिज्स के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन मानी जाती है।

यह भी पढ़ें :- देसी बजट में विदेश घूमने का प्लान कीजिए, इन 5 जगहों पर बेहद कम खर्च में घूम सकते हैं

ओकलाहोमा (Oklahoma)

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ओकलाहोमा रिमोट कार्यकर्ताओं की तलाश में है, जहां वे आपको $10,000 यानी 7,47385 रुपये सैलरी के साथ मुफ्त डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स का एक्सेस भी देंगे।

स्पेन (Spain)

अगर आप स्पेन के पोंगा टाउन में बसने की सोच रहे हैं तो यहां शिफ्ट होने पर आपको 2.6 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि अगर यहां किसी कपल का बच्चा पैदा होता है तो हर बच्चे को अलग से 2.6 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा रुबिया टाउन में बसने पर आपको हर महीने 8 हजार रुपये मिलेंगे जो कि एक यहां के बसने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

स्विट्जरलैंड (Switzerland)

अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है तो स्विट्जरलैंड के एल्बीनेन (Albinen) में सेटल होने की ये अच्छा ऑफर है। यहां पर सेटल होने पर 21 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे। लेकिन यहां रहने एक कंडीशन है कि आपको 10 साल तक इसी देश में रहना होगा। पर ये ऑफर सिर्फ वही लोग ग्रैप कर सकते है जो स्विट्जरलैंड के नागरिक हैं या फिर किसी स्विस रेसिडेंट से शादी कर चुके हैं।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version