Saturday, December 9, 2023

एक बार लगाईए और फल व पत्ता बेचकर सालों-साल कमाइए, सरकार भी दे रही सब्सिडी

हमारे देश में अधिकतर लोग अपने जीवन-यापन के लिए खेती का चयन करते हैं क्योंकि खेती में लोगों को अच्छा लाभ है। खेती में लोग कई प्रकार के पौधों की बुआई कर रहें हैं जिसकी लागत कम तथा मुनाफा अच्छा है। ऐसे बहुत से पेड़ हैं जिनके पत्तियों को बेंचकर लोग कमाई कर अन्य लोगों को इसके विषय में बता रहे हैं। आईए जानते हैं उन पौधों के बारे में जिनकी पत्तियों का मार्केट में खूब डिमांड है….

सहजन का पता

अगर किसान सहजन की बुआई करते हैं इसके पत्ते से कमाई कर सकते हैं। इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा है। अगर आप इसकी बुआई एक बार करते हैं तो 4 वर्षो तक इससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज लोग इसकी पत्तियां एवं फलियां से लाखो रुपए कमा रहे हैं। सहजन में औषधीय गुण पाया है जिस कारण इसके उपयोग से आयुर्वेदिक बूटी का निर्माण होता है।

यह भी पढ़ें:-सालों से अधूरी ख्वाईश को बेटे ने किया पूरा, मेहनत के दम पर बना JEE Main टॉपर

केले का पत्ता

अगर आप केले की बुआई करते हैं तो आप इसके फल तथा पत्तियों दोनों से कमाई कर सकते हैं। मार्केट में भी इसका डिमांड है। इसके पत्तियों से ट्रे तथा प्लेट बनाया जाता जिस कारण कई कम्पनियां इसके पतों को हांथों-हांथ खरीद लेती है।

तेजपत्ता की खेती

आज मार्केट में तेजपत्ता का भी डिमांड है। इसका उपयोग पकवान को स्वादिष्ट बनाने में होता है। कई बीमारियों में तेजपते को सेवन करने को बताया जाता है। अगर आप तेज पत्ते का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक आप तेज पत्ते की एक पेड़ से उसके पतियों को बेचकर 5000 कमा सकते हैं। अगर आपने 25 से 30 पेड़ को लगाया है तो समझिए कि आपका वार्षिक टर्नओवर लाखो रुपए होगा।

यह भी पढ़ें:-IITian ने लाखों की नौकरी छोड़ शुरु किया बच्चों को Maths पढ़ाना, पैसे कमाना नहीं है जीवन का ऊद्देश्य: श्रवण सर

पान का पत्ता

हमारे देश में पान की खेती अधिक की जाती है। लोगों को पान खाने का ज्यादा शौक होता है जिस कारण मार्केट में पान का खूब डिमांड रहता है और इसकी पत्तियां खूब बिकती है। आप पान के पतियों तथा इससे बनने वाले तेल को मार्केट में बेंचकर अच्छी तरह कमाई कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलता है।