Wednesday, December 13, 2023

एग ट्रे को फेंकना क्यों? एग ट्रे की मदद से पूरे परिवार के खाने लायक धनिया उगाइये: वीडियो देख तरीका सीखिए

अक्सर जो कचरा अपने घर के बाहर फेंक देते हैं उसका इस्तेमाल करके हम घर पर अपने बगीचे में अच्छी चीजें बना सकते हैं।

जिन क्रेट में अंडे आते हैं हमें उसका कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं पता होता है। लेकिन आज हम इन क्रेट का इस्तेमाल धनिया और पुदीना जैसे पौधों को उगाने में करेंगे।
आइए जानते हैं इसकी विधि।

दोस्तों स्कोर बनाने में इन क्रेट को बनाने में न्यूज़पेपर का इस्तेमाल होता है। पेपर पौधों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं क्योंकि इनमें नाइट्रोजन, सैलूलोज और कार्बन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो पौधों के विकास के लिए बेहद जरूरी है।

अंडो के क्रेट को प्लास्टिक के एक बर्तन में अच्छे से फिट कर ले।

मिट्टी कैसे तैयार करें?

धनिया उगाने के लिए अच्छी मिट्टी बनाना चाहते हैं तो एक भाग गार्डन सॉइल, दो भाग रेत, एक भाग कोको पीट और एक भाग किचन वेस्ट कंपोस्ट लेकर मिक्सचर तैयार कर ले।

इस मिक्सचर को क्रेट में भर दे। धनिया के बीज को लेकर पानी में 24 घंटे तक भिगने के लिए छोड़ दें। 24 घंटे के बाद बीज को क्रेट में रखे मिक्सर के ऊपर रख दें।

अब एक फोर्क की मदद से धनिया के बीजों को मिक्चर में मिला दें। ऐसा करने से धनिया के पौधे पूरे ट्रे में एक समान उगेंगे। और धनिया के बीज के ऊपर दोबारा से एक चम्मच की मदद से मिक्सर को रख दें।

हफ्ते में दो बार इसमें पानी दे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हमारे ट्रे में कोई ड्रेनेज होल नहीं है इसलिए ज्यादा पानी नहीं डालें वरना बीज सर जाएंगे। पौधों को सीधी धूप से बचा कर रखें।

15 दिन के बाद ट्रे में धनिया के पौधे निकल आएंगे। 27 दिनों के बाद धनिया के पौधे कुछ और बड़े हो जाएंगे उसके बाद आप इन पर हफ्ते में एक बार ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

धीरे धीरे यह पौधे विकसित हो जाएंगे और इनसे आप साल भर धनिया का मजा ले सकते हैं।