Wednesday, December 13, 2023

Vespa जैसा दिखने वाला Made in India ई स्कूटर हुई लॉन्च, आकर्षक लूक के साथ दमदार माइलेज

पेट्रोल-डीजल की कीमत जिस तरह बढ़ रही है उससे हम सभी परिचित हैं। लेकिन खुशी की बात ये है कि इसमें ई-वाहनों की लॉन्चिंग अधिक हो रहा है, जिससे लोगों की परेशानी थोड़ी कम हो रही है। दिगज्ज कम्पनियां अपने ई-वाहन को लेकर मार्केट में उतर रही हैं।

नई ई-स्कूटर हुई लॉन्च

इसी कड़ी में मार्केट में आया है Vespa जैसा दिखने वाला epluto 7G. जो फूल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करता है। तो आइए जानते हैं Vespa जैसी दिखने वाली ई-स्कूटर की खासियत।

Made in India Electric Scooter epluto 7G launched

हो रही है ऑफलाइन स्टोर में बिक्री

हैदराबाद की ई टू-व्हीलर कंपनी जिसका नाम पियोर (Pure) है। उसने वर्तमान में ही की EPluto 7G के नाम से एक इलेक्ट्रिक-दो पहिया वाहन को लांच की है। जिसका डिजाइन वेस्पा (Vespa) स्कूटर से मिलता-जुलता है और इसे ऑफलाइन बेचा जा रहा है।

Made in India Electric Scooter epluto 7G launched

76 किलोग्राम है वजन

अगर हम EPluto 7G को देखे तो यह पुराने वेस्पा (Vespa) जैसा ही है। इसका कुछ एंगल बजाज चेतक से भी मिलते जुलते हैं। इसमें गोल हेडलैंप लगे है जिसमें क्रोम फिनिश है। साथ ही इसमें 5 इंच का एलइडी डिस्पले (LED Display) भी लगा हुआ है। इसके सिक्योरिटी पर अधिक ध्यान दिया गया है और इसमें एंटी थेफ्ट और स्मार्ट लॉक जैसे फीचर मौजूद है। इसका वजन मात्र 76 किलोग्राम हीं है।

Made in India Electric Scooter epluto 7G launched

यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक वाहन के शौकीन हैं तो हो जाएं तैयार, सिंगल चार्ज में 121 किमी. के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही धूम

घर पर कर सकते हैं आसानी से चार्ज

वहीं इसमें लगभग 1500W का मोटर लगा हुआ है इसकी रफ्तार 7 किलोमीटर प्रति घंटे है। बैटरी की सुविधा के तौर पर इसमें 60V 2.5kWh कैपेसिटी वाली पोर्टेबल बैटरी पैक है। इसे इजिली अपने घर पर चार्ज किया जा सकता है। इसे मात्र 4 घण्टे में फूल चार्ज किया जा सकता है। जब यह फूल चार्ज हो जाता है तो यह 120 किलोमीटर का रेंज देगा। इस ई-स्कूटर के 6 कलर ऑप्शन मौजूद है तो आप अपने चहिते रंग को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Made in India Electric Scooter epluto 7G launched

आखिर क्या है इसकी कीमत

इस स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम में लगभग 83,999 रुपए हैं। वहीं इसकी नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ में बिक्री हो रही है। अगर आपको इसे ईएमआई के तौर पर खरीदनी है तो इसके लिए आपको 2838 रुपए की ईएमआई भरनी पड़ेगी।

वर्तमान में मार्केट में ई-स्कूटर का कंपटीशन बहुत ज्यादा है। इसका कंपटीशन Corbettt EV के साथ होगी, जिसे भी फिलहाल ही लांच किया गया है। जिसका मूल्य भी 89,909 रुपए है और इसमें भी ईएमआई का ऑप्शन ग्राहकों को उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस का कंपटीशन ओला S1, टीवीएस आइक्यूब एवं Eartj Emergu EV Evolve Z से होगा।