Wednesday, December 13, 2023

गुलाब की खेती ने हरियाणा के किसानों की जिंदगी में भरे महक, किसानों को हुआ बंपर मुनाफा

फूल का उपयोग शुभ और अशुभ दोनों कार्यों में होता है। इनकी एक अलग ही महता होती है। आजकल किसान फूलों की खेती से भी अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palval) ज़िला के किसान ज़्यादातर फूल की खेती को अपना रहे हैं, और वह फूलों में गुलाब की खेती करते हैं। (Rose Cultivation)

वहां के एक किसान मानक चंद (Manak Chand) ने यह जानकारी दिया कि मात्र एक एकड़ ज़मीन में उन्हें इस गुलाब की खेती से बहुत मुनाफा हो रहा है। वहीं ज़िला बागवानी अधिकारी, जिनका नाम डॉक्टर अब्दुल रज्जाक (Abdul Rajjak) ने जानकारी दिया कि हमारे ज़िले के लगभग 70 हेक्टेयर ज़मीन में गुलाब की खेती (Rose Cultivation) करने का लक्ष्य निर्धारण हुआ है।

Haryana farmers are doing Rose Cultivation

हमेशा रहती है बाजारों में डिमांड

मानक चंद ने यह जानकारी दिया कि उन्हें अपनी खेती से बहुत लाभ मिल रहा है। उन्होंने मात्र 1 एकड़ ज़मीन में गुलाब के पौधे लगाए हैं, जिनसे 4 माह के उपरांत फूल आने लगते हैं। वह सुबह में फूलों को तोड़ मार्केट में ले जाते हैं और वह बहुत जल्दी बिक जाते हैं। बाजारों में गुलाब के फूलों की अधिक डिमांड होती है, जिस कारण उन्हें अपने खेती से मुनाफा ही मुनाफा है। (Rose Cultivation)

यह भी पढ़ें :- बिजली और गेंदा के फूलों की खेती से चमकी तकदीर, नई खेती की तकनीक से किसान कमा रहे दुगना मुनाफा

Haryana farmers are doing Rose Cultivation

ट्रेडिशनल खेती को छोड़ अपनाया रोज कल्टीवेशन

अब वहां पर इर्द-गिर्द के सभी किसान अपनी ट्रेडिशनल खेती को छोड़ गुलाब की खेती को अपनाए हुए हैं। जब किसानों को गुलाबी खेती से लाभ मिलने लगा, तब वह अधिक ज़मीन में अपनी खेती को करने लगे। (Rose Cultivation)

Haryana farmers are doing Rose Cultivation

देशी और अंग्रेजी गुलाब

वहां के बगानी अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रज्जाक ने यह जानकारी दिया कि यहां पर सभी किसान गुलाब की खेती करें। इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है, और इसका हमें अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है। यहां पर किसान दो तरह के गुलाब के पौधे लगा रहे हैं, एक अंग्रेजी और दूसरा देशी गुलाब। अंग्रेजी गुलाब छड़ी के साथ ही बेचा जाता है। वही देशी गुलाब में सुगंध अधिक होती है एवं इससे अर्क भी निकाले जाते हैं। (Rose Cultivation)