Wednesday, December 13, 2023

Hero Electric Scooter जिसे चलाने के लिए नहीं पड़ती लाइसेंस की जरूरत, 85 किमी. का कवर करती है रेंज

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड और बिक्री दोनों ही बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी है। इस कंपनी के पास अलग-अलग फीचर्स और रेंज वाले कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें से एक है स्कूटर Hero Eddy। – Hero Eddy Scooter is available in the Indian market with these features.

लाइसेंस की जरूरत नहीं

Hero Eddy स्कूटर को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती और इसमें आपको 85 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इस खास स्कूटर को इसी महीने भारतीय बाजार में लाया गया है। कंपनी के अनुसार यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिस वजह से इसे रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है और न ही इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत है।

Hero Eddy electric scooter features no need to Licence to run

दो खूबसूरत कलर ऑप्शन में हैं उपलब्ध

रिपोर्ट के अनुसार 72,000 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाला यह स्कूटर FAME सब्सिडी के अंतर्गत नहीं आता। यह केवल दो खूबसूरत कलर ऑप्शन-येलो और टील में आता है। इसकी टॉप स्पीड सिर्फ 25 किमी प्रति घंटे है और यह मोटर आकार में भी बहुत छोटी है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर यह 85 किमी की दूरी तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- अपने Honda Activa को कुछ ही देर में बनाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से पाएं निजात

Hero Eddy की फीचर्स

Hero Eddy छोटी यात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटों का समय लगता है। इसके अलावा अगर इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड, फॉलो मी ए हेडलैंप, ई-लॉक, फाइंड माई बाइक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है तथा फोन को चार्ज करने के लिए इसमें USB पोर्ट मिलता है। – Hero Eddy Scooter is available in the Indian market with these features.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।