इन्सान के रूप की सुन्दरता उसके बालों से बढ़ जाती है। खुबसूरत, काले और घने बाल सभी की चाहत होते है क्यूंकि बाल खुबसूरती मे चार चांद लगा देता है। लेकिन आजकल समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, चाहे छोटे, बड़े या बुजुर्ग हो सभी के बाल सफेद हो रहें हैं। मार्केट में भी बाल को काला करने के लिये तरह-तरह प्रोडक्ट्स उप्लब्ध हैं, लेकिन उनमें से सबके फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं।
समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या से सभी लोग जुझ रहें है। आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं। हम आपकों इस कहानी के माध्यम ऐसी होम रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बाल को काला किया जा सकता है तथा उससे बाल सफेद भी नहीं होंगे। इसके अलावा उससे किसी भी प्रकार के नुकसान का भी दर नहीं होगा। आइये जानते है…
बालों के सफेद होने का कारण सिर्फ बुढापा ही नहीं होता, बाल कई कारणों स्व सफेद होते हैं। उदाहरण के लिये प्रदूषण, गलत लाईफस्टाइल, कोस्मैटीक तथा अन्य कई बीमारियों के वजह से भी बाल सफेद होते है।
बालों को सफेद होने से रोकने के लिये घर पर ही कुछ खास प्रकार के तेल बनाने के नुस्खे।
- आंवला पाउडर और नारियल का तेल। आंवला में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। यह बालों की कॉलेजन को पुष्ट करता है तथा इसमें बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। आंवला बालों के फॉलिकल्स को डैमेज नहीं होने देता है तथा बालों को स्वस्थ और पिगमेंटेड बनाता है।
तेल बनाने का तरीक़ा
सामग्री :
2 छोटा चम्मच आंवला का पाउडर,
3 बड़ा चम्मच नारियल का तेल।
विधि :
एक पैन में नारियल तेल को गर्म करें। तेल गरम होने के बाद उसमें आंवला पाउडर डालें, जब तक यह मिक्स नहीं हो जाता तब तक तेल को चलाते रहें। उसके बाद इस तेल से 10 मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें फिर इस तेल को 1 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें। यदि आप चाहें तो इसे रात भर बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं। उसके बाद बालों को शैंपू से धोने के बाद कंडीशनर लगाएं। ऐसा हफ्ते में दो-तीन बार अवश्य करें।
- नारियल का तेल और नींबू यह बहुत पुराना नुस्खा है परंतु बेहद कारगर भी है। विशेषता या बाल समय से पहले सफेद हो रहें हैं तो इस नुस्खे को अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए। नींबू में विटामिन बी, विटामिन सी और फास्फोरस की मौजूदगी होती है। इसने मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों के पिगमेंटेड सेल्स को मजबूत बनाता है। इसके अलावा यह बालों के फॉलिकल्स को नुकसान होने से भी बचाता है।
सामग्री :
2 छोटा चम्मच नींबू का रस,
2 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
विधि :
नारियल के तेल को 1 मिनट गरम करने के बाद उसमे नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाये। इसे रात भर के लिए बालों में लगाकर ही छोड़ दें। अगले दिन सुबह बालों को शैंपू से धोने के बाद कंडीशनर लगाएं। ऐसा सप्ताह में दो बार करना चाहिए। इससे बालों के सफेद होने की तेजी रुक जाएगी।
- सरसों का तेल तथा कैस्टर ऑयल
सामग्री :
एक बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल,
2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
विधि :
एक पैन में दोनों तेल को डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसे गर्म करें। उसके बाद इस मिश्रण को बालों में लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें। अगले सुबह बालों को धोने के बाद कंडीशनर लगाएं। ऐसा सप्ताह में दो-तीन बार किया जा सकता है।
वीडियो में देखें बालों के मसाज का तरीका
बालों के उजले होने के कई कारण हो सकते हैं। यदि किसी के बाल बीमारी की दवा तथा किसी अन्य बीमारी की वजह से सफेद हो रहें हैं तो उन्हें चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए। हालांकि उपर्युक्त सभी नुस्खे किसी प्रकार के नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।