Wednesday, December 13, 2023

यदि गार्डेनिंग में आप भी हैं कीटों से परेशान तो जान लीजिए इन्हें भगाने के घरेलू नुस्खों को

आज घर पर गार्डेनिंग करना लोगों के शौक में शुमार हो चुका है। जिन्हें जो पद्धति सरल और उपयोगानुसार लग रही है वह उसे ही अपनाकर अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर रहे हैं। परन्तु हम सभी ये जानते हैं कि किस तरह कीटों से हमारे पौधों को हानि पहुंचती है और वे रोगग्रसित हो जाते हैं। हलांकि मार्केट में बहुत से कीटरोधक दवाईयां मिलती हैं जिससे पौधों में लगे कीट मर जाते हैं। उन कीटनाशकों के निर्माण में केमिकल का उपयोग होता है जो हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाता है। इसलिए आवश्यक है कि हम जैविक कीटनाशक का उपयोग कर अपने पौधों को स्वस्थ्य रखने के साथ कीटों को भी नष्ट करें।

अगर आप भी ये जानना चाहते है कि घरेलू नुस्खे को अपनाकर जैविक कीटनाशकों का निर्माण किस तरह करें तो हमारे इस लेख पर बने रहे हैं।

गार्डेनिंग एक्सपर्ट से बात-चीत के दौरान ये जानकारी मिली कि पौधों में होने वाली नॉर्मल बीमारी क्या है?? गार्डेनिंग एक्सपर्ट ब्रह्मदेव कुमार (Brahamdev Kumar) यह बताते हैं कि अक्सर ही पौधों में आपने मीले बग (Melay Bugs) नाम की बीमारी को देखा होगा। ये सफेद कलर का होता है। अगर आपने अपने छत या बालकनी में पौधों को लगाया है तो आप उसे प्रतिदिन चेक करें आपको उसकी प्रतियां एवं तनों में सफेद रंग के पाउडर के जैसा चिपका हुआ कुछ दिखेगा दरअसल वही “मीले बग” होता है। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

Homemade pesticides for plants to protect from insects

पौधे का करते रहें निरीक्षण

इसके अतिरिक्त पौधों में व्हाइटफ्लाइज, स्पाइडर माइट्स एवं एस्केल्स जैसे कीटों का होना आम बात है। यह किट हमारे पौधों का रस चूस कर उन्हें धीरे-धीरे रोगग्रसित कर देते हैं। अगर आप उनका निरीक्षण नहीं करते हैं तो यह पौधे मर जाते हैं इसलिए आवश्यक है कि आप अपने पौधों का निरीक्षण करते रहें। अगर पौधों में कीट लगते हैं तो इसका एक बड़ा संकेत ये होता है कि आपके गमलों में लगाए हुए पौधों पर बड़े काले कीड़े एवं चीटियां दिखाई देंगी क्योंकि चींटियां अक्सर उन्हीं पौधों पर जाती है जहां यह कीट रहते हैं। इसलिए आवश्यक है कि जब आप चीटियों या फिर कीड़ों को अपने गमले में देखें तो उनका तेरा तुरंत निरीक्षण कर कीटनाशक का छिड़काव करें। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

इन कारणों से लगते हैं पौधों में कीट

अब आप सब यह जान गए कि पौधों में लगने वाले कीट कौन से हैं तो आवश्यक यह भी जानना है कि उन्हें हटाने के लिए क्या उपाय हैं?? गार्डनरिंग एक्सपर्ट बताते हैं कि पौधों में कीट लगने के कारण बहुत होते हैं जैसे अगर आपका मिट्टी सही नहीं होगा तो पौधों में कीट लगेंगे। अगर आप जरूरत अनुसार पौधों को अत्यधिक पानी देते हैं तो भी कीट लगेंगे क्योंकि अत्यधिक नमी के कारण पौधों में फंगस लगने लगते हैं। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

कीटनाशकों के लिए करें जैविक कीटनाशक का चयन

हालांकि समस्या जो भी हो परंतु उसका समाधान भी निश्चित है। ब्रह्मदेव यह जानकारी देते हैं कि इस दौरान अधिकतर लोग मार्केट से जाकर कीटनाशक खरीद लाते हैं और फिर पौधों पर उनका छिड़काव करते हैं। इससे हमारे पौधों में लगने वाले कीट नष्ट हो जाते हैं परंतु यह कीटनाशक हमारे पौधों को क्षतिग्रस्त करते हैं। क्योंकि इनके निर्माण के लिए केमिकल का उपयोग किया जाता है इसीलिए आवश्यक है कि अगर आपके पौधे में कीट लगे तो आप थोड़ा आराम से सोच समझ कर जैविक कीटनाशक का चयन करें। आपको मार्केट में जैविक कीटनाशक भी मिलते हैं अगर आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

Homemade pesticides for plants to protect from insects

होगा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

अगर आप चाहते हैं कि अत्यधिक लागत ना लगे और आप के पौधे से कीट नष्ट हो जाए तो यह भी संभव है। आप घरेलू चीजों का उपयोग कर स्वयं ही कीटनाशक का निर्माण कर सकते हैं परंतु आपको स्वयं द्वारा बनाए गए कीटनाशकों का छिड़काव पौधों पर कई बार करना होगा। हालांकि यह रासायनिक कीटनाशकों के मुकाबले अत्यधिक फायदेमंद होगा और लंबे समय तक चलेगा भी। इससे हमारे स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं पहुंचेगी एवं पौधे की आयु भी लंबी होगी। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

नीम के तेल का करें पौधों पर छिड़काव

घरेलू नुस्खे के तौर पर सामान्य तौर से लोग पौधों के लिए नीम के तेल का उपयोग करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप के पौधों में लगे हुए कीट नष्ट हो जाए तो इसके लिए आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर उसे पौधों पर छिड़काव करें। यह कीटों को नष्ट करेंगे और आप के पौधों को स्वस्थ रखेंगे। अगर आप मार्केट से नीम के तेल को खरीदने जाते हैं तो वहां इसकी मूल्य भी अधिक होगी एवं इसमें कुछ मिलावट भी हो सकता है। इसीलिए आप स्वयं ही नीम के तेल का निर्माण अपने घर पर कर सकते हैं। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

यह भी पढ़ें :- अगर आपके टमाटर के पौधे पीले हो रहे हैं तो इस तरह करें उसका देखभाल

कीटनाशकों के निर्माण के लिए चीजें

  • नीम के पते
  • लहसुन
  • लिक्विड हैंडवॉश
  • रिफाइंड वेजिटेबल तेल

ऐसे करें कीटनाशक ना निर्माण

आप नीम के पत्तों को बर्तन में लें और फिर उसमें पानी डालकर उसे उबालें, आपको पत्तों को उस वक्त तक उबालना है जब तक यह पानी आधी ना हो जाए। 

इसे उबालने के उपरांत ठंडा होने के लिए छोड़ दें और जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर बोतल में भर लें। आप नीम का पानी अधिक मात्रा में भी बना सकते हैं क्योंकि आप इसे लगभग 3 माह तक स्टोर करके रख सकते हैं।

अब आप लहसुन को ले और फिर उसका पेस्ट बनाएं एवं फिर इसे एक गिलास पानी में मिश्रित कर दें।
 
अब आप इस मिश्रण को छान लें और फिर लहसुन वाली पानी में मिला दे। आप इसमें नीम की पानी को भी मिलाए।

अब आप इसे 12 बोतल में भरकर रख लें।

इसके बाद स्प्रेयर बोतल में आप आधा बोतल पानी भरें। 
अब पानी में एक चम्मच रिफाइंड तेल को डालें और फिर उसे अच्छी तरह से मिश्रित कर दें।

अब आप इस पानी तेल के मिश्रण में एक चम्मच की मात्रा लिक्विड हैंड वॉश डाल दें।

अब आप एक बार पुनः सारी चीजों को मिलाएं।

अब आप ऊपर बनाए हुए लहसुन एवं नीम वाले पानी को बोतल में डाल दें।

अब आपका जैविक कीटनाशक तैयार हो चुका है अब आप इसका छिड़काव सप्ताह में दो बार अपने पौधों पर कर सकते हैं।

आवश्यक बात

आपको यह याद रखना है कि कीट प्रतिरोधक का छिड़काव हमेशा हीं शाम या रात के समय होता है। आप सुबह उठते ही उस पर सामान्य पानी का छिड़काव करें क्योंकि बहुत बार धूप में कीटनाशकों का छिड़काव करने से पौधों को क्षति पहुंचती है। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

सोप वाटर का भी कर सकते हैं उपयोग

इसके अतिरिक्त अगर कीटों आपके पौधों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है तो आप सिर्फ “सोप वाटर” का उपयोग कर सकते हैं। इसके निर्माण के लिए आपको 1 लीटर पानी में एक स्पून लिक्विड डिशवॉश या फिर शैंपू को मिलाना है। आप इसे मिलाकर बोतल में भर लें और फिर पौधों पर इसका छिड़काव करें। अगर आपके पास जेट स्प्रे है तो आप जेट स्प्रे का उपयोग करके भी अपने पौधों से कीटों को हटा सकते हैं। परंतु यह तरीका तभी पौधों पर काम करेगा जब पौधों में शुरुआती दौर में कीट लग रहे हैं। अधिकतर लोग प्रतिदिन 3जी मिश्रण का उपयोग करके भी अपने पौधे को सुरक्षित रखते हैं। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

क्या है 3G मिश्रण

3G मिश्रण का मतलब होता है लहसुन, अदरक और हरी मिर्च। आप इन चीजों को पेस्ट बनाकर पानी में मिलाएं एवं इसे बर्तन में ढक कर रख दें। फिर इसे छानकर बोतल में भर लें। अधिकतर लोग बिना किसी कीटनाशक का उपयोग किए हुए पौधों पर इन्हें डालते हैं। ये आवश्यक नहीं है कि इसके छिड़काव के लिए पौधों में कीट का होना आवश्यक है। बल्कि इसके छिड़काव में पौधे में कीट नहीं लगते हैं। -You can make your own organic pesticide in many easy ways

Homemade pesticides for plants to protect from insects

अन्य कीटनाशक हैक्स

अगर आप के पौधों को अत्यधिक कीट नहीं लगा है तो आप गीले कपड़े से स्वयं ही पौधे के तनों एवं पतियों को साफ कर सकते हैं।
 
बहुत बार ऐसा भी होता है कि कीट पौधों पर नहीं लगते बल्कि गमले पर होते हैं। इसीलिए आप इनका निरीक्षण करते रहें और उन्हें हटा दें।

कीटों से पौधों को बचाने के लिए एक अच्छा तरीका यह भी है कि आप पौधों का स्ट्रीमिंग करते रहे। जहां पर कीट लगे होंगे वहां आप पौधों की कटाई-छटाई कर दें तो यह बाकी जगह पर नहीं फैलेंगे।

अगर आप के पौधों में बार-बार कीट लग रहा है तो इसके लिए आपको अपने पौधों का स्थान परिवर्तन करना चाहिए। आप अपने पौधे को नए गमले में नई मिट्टी के साथ लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे पूर्व आपको अपने पौधों की जड़ों को अच्छी तरह धो लेना चाहिए।

अगर आपके किसी पौधे में अधिक मात्रा में कीट हो चुके हैं तो आप इसके लिए सबसे पहले उन पौधों को अन्य पौधों से दूर कर दें और फिर कीटनाशकों का उपयोग करें। इससे आपके अन्य पौधों को हानि नहीं पहुंचेगी।

इस तरह के धरेलू टिप्स को अपनाकर हमारे पाठक स्वयं ही पौधों से कीटों को हटा सकते हैं और पौधों को स्वस्थ्य रख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे जो पाठक गार्डनिंग के शौकीन होंगे वो इन टिप्स को अवश्य फॉलो करेंगे। -You can make your own organic pesticide in many easy ways