Home Farming

सालों भर भारी डिमांड में रहने वाले इस पर की खेती से करें लाखों की आमदनी

grow pineapple and earn lakhs of rupees

अक्सर ऐसी बहुत सी चीज़े हैं जिनके बारे में हम कुछ जानते हैं और कुछ नहीं भी जानते हैं। अगर आपसे कोई यह कहें कि क्या आप अनानास के फायदे जानते हैं तो हम बोल सकते हैं हां, यह पेट संबंधी परेशानियों को खत्म करने तथा भूख बढ़ाने में हमारी मदद करता है जिस कारण मार्केट में इसका डिमांड हमेशा ही रहता है। इसीलिए अगर आप इसकी खेती करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। वैसे तो इसे गर्म मौसम का फसल कहा जाता है परंतु इसकी खेती आप कभी भी कर सकते हैं। -Pineapple Cultivation

नही लगता ज्यादा वक्त

अगर आप अनानास की बुआई करते हैं तो यह तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लेता। यह मात्र 20 माह में पककर तैयार हो जाता है। जब इसके फल पक जाते हैं तो इसका रंग लाल पीला हो जाता है। जब यह पक कर तैयार हो जाता है तो इसकी तुङाई कर ली जाती है ताकि इसकी बिक्री की जा सके। -Pineapple Cultivation

यह भी पढ़ें:-बिना दहेज लिए शादी करने पर निशुल्क जाएगी Fortuner Car, दहेज लेन-देन रोकने के लिए किसान ने शुरु की अनोखी पहल

करते हैं आसानी से खेती

यह कैक्टस प्रजाति का पौधा है इसीलिए इसका प्रबंधन बेहद आसान है। अगर हम अन्य फसलों की बुआई करते हैं तो उसके लिए अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है परंतु अगर आपने अपने खेतों में अनानास की बुआई की है तो सिंचाई को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं होती। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपने जिस खेत में अनानास की बुआई की है वहां छांव हो एवं खरपतवार इकट्ठे ना हो। उर्वरक के तौर पर आपको अपनी फसल को हल्के सुपर यूरिया, पोटाश तथा डीएपी आदि देनी पड़ेगी। -Pineapple Cultivation

है लाखो का लाभ

हालांकि इसके पौधे पर एक ही बार फल आते हैं। बाजार में इसकी कीमत 200 प्रति किलोग्राम है। अगर एक हेक्टेयर में इसकी बुआई करते हैं तो आपको लगभग 30 टन फल प्राप्त होंगे जिस हिसाब से आप एक हेक्टेयर में लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। -Pineapple Cultivation

यह भी पढ़ें:-Gucchi Mushroom: विश्व का सबसे महंगा मशरुम, हिमालय की घाटियों और जंगलों में उगता है

Exit mobile version