Sunday, December 10, 2023

अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर हीं बनाईए आंवला का पाउडर, तरीका बहुत आसान

आयुर्वेद के अनुसार आंवला एक ऐसा फल है, जिसके अनगिनत लाभ (Amla Benefits in Hindi) हैं। आंवला ना सिर्फ त्वचा, और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि कई तरह के रोगों के लिए औषधि के रूप में भी काम करता है। यह विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम आदि जैसे कई गुणों से भरपूर होता है। ज्यादातर लोग सर्दियों के मौसम में खुद को हेल्दी रखने के लिए इसका सेवन करते है। इसके अलावा कुछ लोग आंवला के पाउडर का भी खाने में इस्तमाल करते हैं। – Recipe to make Amla Powder at home.

आज हम आपको आंवला पाउडर घर पर तैयार करने के कुछ खास रेसिपी देंगे, जिससे आपकी पैसों की बचत होगी और आपको इसे खरीदने के लिए बार-बार बाज़ार भी नहीं जाना पड़ेगा। साथ हीं यह बाज़ार की तुलना में अधिक शुद्ध होगा। – Recipe to make Amla Powder at home.

How to make Amla powder at home

आंवला का पाउडर घर पर तैयार करने की पहली रेसिपी

• आंवला का पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले आप बाज़ार से लगभग 500 ग्राम आंवला खरीदी लीजिए।

• उसके बाद एक से दो बार आंवला को पानी में साफ कर लीजिए और उसे एक बर्तन में निकाल लीजिए।

• आंवले को अच्छी तरह साफ करने के बाद एक गहरे बर्तन में दो लीटर पानी के साथ आंवला को डालें और अच्छे से उसे उबाल लीजिए।

How to make Amla powder at home

यह भी पढ़ें :- घर पर हीं बनाएं लहसुन का पाउडर, तरीका बहुत हीं आसान

• पानी ठंडा होने के बाद आंवला के अंदर से बीज को अलग कर लीजिए और उसे अच्छे से काट लीजिए।

• अब आंवले को तेज धूप में सुखाने के बाद छोटे-छोटे पीस में काट लीजिए।

• उसके बाद आंवला को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।

How to make Amla powder at home

आंवला का पाउडर घर पर तैयार करने की दूसरी रेसिपी

• एक बर्तन में पानी में आंवला को डालकर अच्छे से उबाल लीजिए।

• जब पानी ठंडा हो जाए तो आंवला को छोटे-छोटे पीस में काट लीजिए और बीज को अलग कर दीजिए।

• अब आंवला को दो दिन धूप में सुखा लीजिए। इसके अलावा अगर आप चाहें तो माइक्रोवेव में भी आंवला को सुखा सकते है।

How to make Amla powder at home

• दो दिन बाद आंवला को मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लीजिए।

आंवला के पाउडर का इस्तमाल आप आसानी से कई दिनों तक कर सकती हैं। इसे आप कांच की जार या एयर टाइट कंटेनर में रख सकते है। पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद ढक्कन को हमेशा अच्छे से बंद कर दे। – Recipe to make Amla Powder at home.