Wednesday, December 13, 2023

घर बैठे मंगाए ATM की तरह दिखने वाला PVC आधार कार्ड, मात्र 50 रुपये की फीस में इस तरह आपका कार्ड मिलेगा

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला मात्र एक पहचान पत्र है ना कि नागरिकता का प्रमाणपत्र है। जिसमे 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है, जो भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा।

शुरुआत में आधार कार्ड कागज का होता था, यह कहीं फट ना जाए इसलिए इसको लेमिनेशन करना पड़ता था लेकिन अब यह एटीएम कार्ड के तरह दिखेगा, यानी अब इसको अलग से लेमिनेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। (PVC Aadhaar Card)

नए रूप में दिखेगा अपना आधार कार्ड

अपना आधार कार्ड अब हमें नए रूप में देखने को मिलेगा, यानी अब यह PVC आधार कार्ड होगा, जिसे हम आसानी से अपने जेब और पर्स रख सकते हैं।

आधार कार्ड को कराया जा सकता है PVC कार्ड पर रिप्रिंट

‘The Unique Identification Authority of India’ (UDIAI) अब PVC Adhar card जारी कर रहा है। UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि ‘ हमारा आधार कार्ड अब एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह सुविधाजनक साइज का होगा, जो हमारे जेब या पर्स में आसानी से रखा जा सकता ह और अब इसे PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है।’

यह भी पढ़ें :- अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के होगा पैसा ट्रांसफर, RBI ने लांच किया UPI123Pay जो बेहद काम का है

अपने आधार कार्ड को नए अवतार में देखने के लिए करने होंगे 50 रूपये खर्च

अपने आधार कार्ड को नए लुक में देखने के लिए हमें अपने 50 रूपये खर्च करने होंगे, जिसमे जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क भी शामिल होगा। इसका आवेदन करने के लिए हमें आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन करने के बाद यह 5 से 6 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट द्वारा हमारे घर तक पहुंच जाएगा

How to order PVC adhar card
PVC AAdhar card

अब आधार कार्ड अपने नए लुक के साथ आकर्षण और टिकाऊ भी होगा

‘The Unique Identification Authority of India’ (UDIAI) ने ट्वीट कर बताया कि, PVC आधार कार्ड बिल्कुल देखने में ATM और डेबिट कार्ड जैसा होगा, जो आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यह देखने में बहुत सुंदर, आकर्षक होने के साथ-साथ काफ़ी टिकाऊ और सिक्योर भी है। इसमें सिक्योर क्यू आर कोड, माइक्रो टेक्स्ट, होलोग्राम, टेक्स्ट इमेज, उभरा हुआ आधार लोगो, ईशुडेट और प्रिंटडेट जैसी विशेषताएं हैं।

यह भी पढ़ें :- इस तरह घर बैठे मिलेगा KCC कार्ड, किसानों के लिए बेहद काम की बात जान लीजिए

ऐसे करें नया PVC आधार कार्ड का आवेदन

• सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UDIAI पर जाएँ।

• यहां पर आप वेबसाइट के होम पेज पर माय आधार (My Aadhaar) सेक्शन में जाएं और ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड (Order Aadhar PVC Card) के विकल्प पर क्लिक कर दें।

• जैसे ही आप इस विकल्प (Order Aadhaar PVC Card) पर क्लिक करेंगे तो फिर आपके सामने एक और पेज खुल कर सामने आएगा।अब इस नए पेज पर आप अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर या फिर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी डालें।

• अब इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डाल दें और फिर सेंड ओटीपी (Send OTP) के बटन को दबा दें।जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अब एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी आप भरकर सबमिट का बटन क्लिक कर दें।

• जब आप ओटीपी को भरकर सबमिट कर देंगे तो उसके बाद आपके पीवीसी आधार कार्ड का एक प्रीव्यू आएगा और इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन का बटन दबाना है, जिससे कि आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको 50 रूपये की फीस जमा करनी होगी।

• पेमेंट कर देने के बाद तो आपका नया पीवीसी कार्ड का आर्डर पूरा हो जाएगा और 5 से 6 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट द्वारा हमारे घर तक पहुंच जाएगा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आप अपने पीवीसी आधार कार्ड की पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। साथ हीं आपको यह बता दें कि यदि आपको आधार पीवीसी कार्ड बनवाने में कोई परेशानी आती है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 या फिर 011-23478451 पर डायल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।