Wednesday, December 13, 2023

इस तरह घर बैठे मिलेगा KCC कार्ड, किसानों के लिए बेहद काम की बात जान लीजिए

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई सारी योजनाएं शुरु की गई हैं जिनमें से एक योजना “किसान क्रेडिट कार्ड” (KCC) की है जो समय-समय पर किसानों के लिए लोन मुहैया कराती है।

3 लाख रुपये का ले सकते हैं लोन

नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड रूलर डेवलपमेंट द्वारा सन् 1998 में इस योजना की शुरुआत शॉट टर्म लोन देने के लिए की गई थी। KCC से किसान मुश्किल समय में 3 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं। वर्तमान में पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से लिंक कर दिया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना भी बहुत ही सरल है।

किसानों की जरूरतों की पूर्ति करता है

PIB के अनुसार, कोरोना काल के समय 2 करोड़ से अधिक KCC जारी किए गए, जिसमें से बहुत से क्रेडिट कार्ड छोटे किसानों को दिए गए थे। ये किसान भविष्य में देश में आनेवाले कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि के बुनियादी ढांचे से लाभ ले सकेंगे। बता दें कि मछली पालन, पशुपालन और खेती क्षेत्र के किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए KCC दिया जाता है। इस कार्य के लिए उन्हें कम वक्त में ही आसानी से लोन की प्राप्ति हो जाती है। हालांकि, इसके लिए क्रेडिट की सीमा तय की गई है।

कई बार बड़े लोगों से कर्ज लेने पर किसानों से मनमाने ढंग से ब्याज वसूले जाते हैं। ऐसे में KCC के जरिये बैंक का ऊद्देश्य किसानों को खेती के लिए खाद, कीटनाशक और बीज आदि खरीदने के लिए कर्ज उप्लब्ध कराना है, ताकि मनमाने ब्याज से किसानों को राहत मिल सकें।

लोन को किसान फसल की कटाई की समय के आधार पर चुकता कर सकते हैं। बता दें कि KCC की ब्याज दर 2% से शुरु होती है और इसका अधिकांश ब्याज दर 4% है।

Process to apply kcc card for farmers

यह भी पढ़ें :- E-Shram Card में मिलता है 2 लाख का रकम, जानें इसे कौन और कैसे बनवा सकता है

SBI के जरिए कर सकते हैं आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए किसान SBI से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए SBI ने ऑनलाइन सर्विस शुरु की है। SBI के अनुसार, KCC रिव्यू की सुविधा योनो कृषि प्लेटफॉर्म पर देकर किसानों को सशक्त बनाना है। SBI के ग्राहक बिना शाखा गए आसानी से KCC रिव्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को योनो एप डाउनलोड करनी पड़ेगी।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले SBI योनो ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद यहां लॉगिन करें। अब योनो कृष पर जाकर khata पर जाएं। उसके बाद KCC रिव्यू सेक्शन पर जाएं और अप्लाई पर क्लिक करे।

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।