Wednesday, December 13, 2023

IAS और IPS की तरह IFS का पद है बेहद सम्मानित, जानिए IFS बनने का तरीका, सैलरी व सुविधाएं

भारतीय विदेश मंत्रालय के कार्यों के संचालन के लिए एक विशेष सेवा वर्ग का निर्माण किया गया है, जिसे भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) कहते हैं। यह भारत के पेशेवर राजनयिकों का एक निकाय है। अक्सर हम UPSC एग्जाम को क्रैक करने वाले आईएएस और आईपीएस के बारे में सुनते है क्‍योंकि यह IAS और IPS अफसर लोगों के बीच रहकर कार्य करते हैं, लेकिन आईएफएस ऑफिसर (IFS) के बारे में बहुत कम लोग हीं जानते हैं, क्‍योंकि यह जंगल में रहकर अपना कार्य करते हैं। – Steps to become an IFS officer and the facilities available to him.

आईएफएस एक बेहद जिम्‍मेदारी वाला सम्मानित पद है

आईएफएस (IFS) यानी भारतीय वन सेवा (Indian Forest Services) भी IAS और IPS की तरह एक बेहद जिम्‍मेदारी वाला सम्मानित पद है। इस परीक्षा को भी यूपीएससी द्वारा हीं आयोजित किया जाता है। जिन्हें पशु-पक्षियों के बीच रह कर कार्य करना पसंद है वह आईएफएस ऑफिसर की तैयारी करते है। आज हम बताएंगे कि आईएफएस ऑफिसर कैसे बना जा सकता है, इनका कार्य क्‍या होता और उन्हें सैलरी और सुविधाएं क्‍या मिलती हैं।

How to become an IFS Officer

यूपीएससी क्लीयर करने के बाद ही फॉरेस्‍ट ऑफिसर बन सकते है

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज को जानना होगा। यूपीएससी हर साल इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा आयोजित करती है, जिसे क्लियर करने के बाद हीं आप फॉरेस्‍ट ऑफिसर बन सकते है। आईएफएस में शुरुआती तौर पर सहायक वन संरक्षक, वन संरक्षक, प्रमुख वन संरक्षक जैसे पद सम्मिलित हैं। हालांकि इसके सबसे सीनियर पदों में प्रधान वन संरक्षक एवं वन महानिरीक्षक की रैंक होती है।

इस तरह कर सकते है आईएफएस अफसर पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई

आईएफएस अफसरों की तैनाती केंद्र और राज्य की तरफ से देश के सभी नेशनल पार्क, एनिमल एंड वर्ड सेंचुरी में किया जाता है। अगर आप आईएफएस ऑफिसर (IFS) बनना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के बाद मैथ्स, जूलॉजी, बायोलॉजी, सांख्यिकी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, वेटरनरी साइंस, एनिमल हस्बेंडरी या फिर मेडिकल साइंस में ग्रेजुएशन करना होगा। उसके बाद आप इस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के साथ आपको इसके लिए फिजिकल टेस्ट भी देना पड़ेगा। – Steps to become an IFS officer and the facilities available to him.

How to become an IFS Officer

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए 33 फीसदी अंक लाना आवश्यक है

आईएफएस की परीक्षा आप 21 से लेकर 32 साल के उम्र तक कर सकते है। वहीं अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए इंडियन गवर्नमेंट द्वारा उम्र में संबंधित छूट दी जाती है। यूपीएससी की अन्‍य परीक्षाओं की तरह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा भी चार भागों में आयोजित होता है। आईएफएस के प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 नंबर के दो पेपर होते हैं। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होती है, जिसमें पहला पेपर जनरल नॉलेज तथा दूसरा क्वालीफाई पेपर होता है जिसमें 33 फीसदी अंक लाना आवश्यक होता है।

आईएफएस ऑफिसर बनने की प्रतिक्रिया

आईएफएस के मुख्‍य परीक्षा में कुल 6 पेपर होते हैं, जिसमें अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के पेपर 300-300 अंकों के होते हैं और बाकी के 4 पेपर 200-200 अंकों के होते हैं। इन चार पेपर के लिए विषय का चुनाव प्रतिभागी कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएससी उन विषयों की सूची जारी करता है। रिटर्न एग्जाम के बाद चयनित प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया जाता है, जिसमें कई अधिकारियों का पैनल इंटरव्यू लेता है।

यह भी पढ़ें :- UPSC की परीक्षा के बाद हर कोई IAS नही बनता, जानिए किस तरह मिलती है IAS, IRS और IFS की रैंक

आईएफएस ऑफिसर के लिए शारीरिक मानदंड निर्धारित किया गया है

आईएफएस ऑफिसर के लिए इंटरव्यू के बाद फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है। इसके लिए शारीरिक मानदंड निर्धारित किये गये हैं, जैसे – हाइट 163 सेमीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए और महिलाओं के लिए 150 सेमी, पुरुषों चेस्ट 84 सेमी (न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव), आदि। सभी स्टेज पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन वन अधिकारी के लिए होता है। साथ हीं इसके लिए दौड़ भी कराई जाती है। सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में कड़ी ट्रेनिंग दी जाती हैं।

How to become an IFS Officer

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में दी जाती है ट्रेनिंग

आगे की ट्रेनिंग के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में भेजा जाता है। यहां पर इन कैंडिडेट्स को वन प्रबंधन, मृदा संरक्षण, आदिवासी कल्याण, वन्यजीव प्रबंधन सर्वेक्षण करने तथा दूसरे ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैंडिडेट को केंद्र व राज्‍य दोनों जगह पोस्टिंग मिलती है। – Steps to become an IFS officer and the facilities available to him.

आईएफएस ऑफिसर सरकार द्वारा बनाई कानूनों का पालन करवाते है

एक आईएफएस ऑफिसर को अपने क्षेत्र के जंगल का संरक्षण करना होता है। यह ऑफिसर अपने क्षेत्र के जंगल में रह रहे जानवरों के साथ-साथ वहां के पेड़ पौधों का भी संरक्षण करते हैं तथा उन्हें सुरक्षा देते हैं। सरकार ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बहुत सारे कानून बनाएं हैं और आईएफएस ऑफिसर इन्हीं कानूनों का पालन करवाते है। आईएफएस ऑफिसर के पद पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुरूप सैलरी दी जाती है। उनकी पोस्टिंग केंद्र व राज्‍य दोनों जगह पर होती है, जहां इनके पद नाम अलग होता।

How to become an IFS Officer

राज्य सरकार में पद का नाम, भारत सरकार में पद का नाम और मूल मासिक वेतन

• सहायक वन संरक्षक – सहायक वन महानिरीक्षक और उनकी INR 56,100
• उप वन संरक्षक(वरिष्‍ठ स्‍केल) – सहायक वन महानिरीक्षक और उनकी INR 67,700
• उप वन संरक्षक(प्रशासनिक ग्रेड) – सहायक वन महानिरीक्षक और उनकी INR 78,800
• उप वन संरक्षक (चयन ग्रेड) – सहायक वन महानिरीक्षक और उनकी INR 1,18,500
• वन संरक्षक/मुख्य वार्डन – वन उप महानिरीक्षक और उनकी INR 1, 50,000
• मुख्य वन संरक्षक – वन महानिरीक्षक और उनकी INR 1,75,000
• अपर प्रधान मुख्य – वन संरक्षक और उनकी INR 2,00,000
• प्रधान वन संरक्षक अपर – वन महानिदेशक और उनकी INR 2,05,400
• प्रधान मुख्य वन संरक्षक – वन महानिदेशक और उनकी INR 2,25,000

IAS और IPS अधिकारियों की ही तरह IFS अधिकारियों की भी अच्छी सैलरी है। साथ ही उन्हें बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं। आईएफएस ऑफिसर को रहने को सरकारी आवास, महंगाई भत्ता, आने जाने के किराये का पैसा, मेडिकल, हाउस हेल्पर, फोन, बिजली और पानी बिल की सारी सुविधा मिलती है। – Steps to become an IFS officer and the facilities available to him.