Home Lifestyle

चेहरे पर हो गए हैं ब्लैकहेड्स तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, सप्ताह दिन में सुधार आना शुरू हो जाएगा

चेहरे पर ब्लैकहेड्स जैसी समस्या काफी सुनने और देखने को मिलती है। यह ब्लैकहेड्स हमारे चेहरे की सुंदरता को खराब कर देती है जिससे हम लोग काफी परेशान रहते हैं। लोग मार्केट से तरह-तरह के क्रीम लगाकर इससे छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं तो कुछ लोग इस ब्लैक हेड्स को हटाने के लिए मेडिसिन भी खाते हैं। परंतु हम आपको आज कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने घर में इन सब चीजों को बना करके ब्लैक हेड्स जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

चेहरे पर यह ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं उत्पन्न कैसे होती है। यह ब्लैक हेड्स हमारे चेहरे पर डेड सेल्स के जस्ट नीचे धीरे-धीरे तेल टाइप का जमा होने लगता है। जिसे स्कीन पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगता है। यह दाना जब प्राकृतिक हवा के संपर्क में आता है तो यह ऑक्सीडाइज होने के कारण काला पड़ जाता है। यहां ब्लैकहेड्स सबसे ज्यादा नाक के पास होती है और नाक के पास से ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। नाक के पास जो ब्लैकहेड्स बनते हैं वह स्किन के जड़ से जुड़ा होता है। जिसके कारण यह आसानी से नहीं निकल पाता इससे छुटकारा पाने के लिए हम कुछ घरेलू उपाय आपको बताएंगे। जिससे आप इस ब्लैकहेड्स जैसे समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

  1. अंडा:-
Egg

आप अंडे को इस्तमाल करके इस ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अंडे को फोड़ कर के इसके अंदर जो सफेदी होता है उसे एक कटोरी में निकाल लेंगे। अंडे के इस सफेदी में एक चम्मच शहद मिला देंगे। इन दोनों को काफी अच्छी तरह मिला देने के बाद हम अपने चेहरे पर यानी ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएंगे। इसे लगाने के बाद लगभग 15 से 20 मिनट तक छोड़ देंगे। जब यह पूरी तरह से सुख जाए तब गर्म पानी से धो लेंगे। इस घरेलू उपाय को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बाद धीरे-धीरे आपके चेहरे पर से ब्लैकहेड्स गायब होने लगेंगे और चेहरा भी खूबसूरत हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-केले का छिलका भी होता है बेहद फायदेमंद, इस तरह इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बों को सही कर देता है

  1. ग्रीन टी:-

आप ग्रीन टी को इस्तेमाल करके ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच ग्रीन टी के पत्ती को लीजिए। इसके बाद इसमें थोड़ा पानी डालिए और दोनों को अच्छी तरह मिक्स कीजिए। इस तरह मिक्स करना है कि यह दोनों पेस्ट के रूप में तैयार हो जाए। जब यह पेस्ट बन जाए तो आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं यानी ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं। लगाने के बाद इसे 20 मिनट तक छोड़ दे। 20 मिनट के बाद गरम पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स धीरे धीरे गायब होते चले जाएंगे।

  1. हल्दी:-

आप हल्दी को इस्तेमाल करके ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। हल्दी की खास बात यह है कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से यह ब्लैक हेड्स जैसे समस्याओं को जड़ से खत्म कर देती है। इसके लिए आपको एक कटोरी में अपने जरूरत के हिसाब से हल्दी ले हल्दी में आप नारियल का तेल मिक्स कर दें। हल्दी और नारियल के तेल को इस प्रकार मिक्स करें कि यह पेस्ट तैयार हो जाए। पेस्ट तैयार हो जाने के बाद इसे अपने चेहरे पर यानी ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद चेहरे को धो लें। हल्दी के इस पेस्ट को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। इसे लगाने से ब्लैक हेड्स से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी।

  1. बेकिंग सोडा:-

आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा ले लें। फिर इसमें दो चम्मच पानी मिलाएं। इसके बाद इन दोनों को इस प्रकार मिक्स करें कि यह पेस्ट तैयार हो जाए। जब पेस्ट तैयार हो जाए तब इसे आप अपने चेहरे पर यानी ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। इस पेस्ट को आप 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। बेकिंग सोडा का बनाया हुआ पेस्ट जब चेहरे पर लगाया जाता है तो यह एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। इसके साथ-साथ चेहरे पर जमा ऑयल को भी सोख लेता है।

यह भी पढ़ें:-Hair Care Tips: सफेद बाल से परेशान हैं तो यह 5 घरेलू उपचार अपना लें, फायदे की गारंटी है

  1. केले के छिलके:-

आप केले के छिलके का इस्तेमाल करके भी ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। केले के छिलके वाला तरीका सबसे आसान है और आप तरीके को काफी आसानी से कर सकते हैं। केले के छिलके से ब्लैक हेड्स को हटाने के लिए आप केले के छिलके के अंदर वाले भाग को अपने चेहरे पर यानी ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रगड़े। इसे रगड़ने से काफी फायदा होता है। और यह केले के छिलके ब्लैकहेड को कम करने में काफी मददगार होती है।

आप इन घरेलू नुस्खे को अपना करके अपने चेहरे पर से ब्लैकहेड्स जैसे समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। और साथ-साथ आपके चेहरे पर निखार और खूबसूरती भी आ जाएगी।

Note:-हमारे तरफ से यह जानकारी एक सामान्य जानकारी दी गई है। यह किसी भी प्रकार के चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अगर आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसी चिकित्सा या विशेष आगे से सलाह लें।

Exit mobile version