Home Uncategorized

अगर चेहरे के काले धब्बों से परेशान हैं तो यह तरीका अपनाएं: नुस्खे

खूबसूरत दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है, जिसके लिए लोग अनेकों तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का भी उपयोग करते हैं। कुछ मिलावटी क्रीम के कारण या कभी यू हीं हमारे चेहरे पर अनेकों तरह की परेशानियां भी नजर आती है। अक्सर दाग-धब्बे, कील-मुहांसे हमारी खूबसूरती में बाधा बन जाते हैं, जिसके अनेकों कारण होते हैं जैसे- हमारे शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव, ज्यादा मात्रा में दवाओं का सेवन, धूल-मिट्टी के साथ प्रदूषण के कारण भी दाग धब्बे और कील-मुंहासे नजर आने लगते हैं। आज के इस कहानी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके चेहरे से काले धब्बे को हटाने में मददगार साबित होंगे।

आज के ब्यूटी टिप्स के लिए हम डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन आईएलएएमईडी के संस्थापक और निर्देशक, डॉक्टर अजय राणा द्वारा चेहरे से काले दाग-धब्बे को हटाने के लिए बताए गए कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप बहुत कम समय में हीं बेदाग चेहरा पा सकते हैं। तो आईए जानें कि क्या है वह फायदेमंद नुस्के –

एलोवेरा जैल के फायदे

Uses o Alovra

हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा जैल पूर्णतः आयुर्वेदिक और मेडिसिनल गुण के साथ ही स्किन के लिए बेहद फायदे वाला होता है। एलोवेरा जैल में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण के कारण इसके उपयोग से काले दाग धब्बें और चेहरे से झुर्रियां भी कम होती है। इससे चेहरे की ग्लोइंग भी बरकरार रहती है, साथ हीं यह स्किन को बिल्कुल बेदाग और अनेकों समस्याओं से छुटकारा पाने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें :- इस तीन तरह के होममेड तेल के बारे में जान लीजिए, यह आपकी बालों को सफेद होने से बचाएंगे

एलोवेरा के इस्तेमाल का तरीका

एलोवेरा जैल के इस्तेमाल के अनेकों फायदे हैं। काले दाग-धब्बे मिटाने के लिए इसके जूस और जैल को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। उसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर और सीरम लगाएं। करके देखिए यह टिप्स वाकई बेहद फायदेमंद है।

छांछ के फायदे

छांछ में मौजूद लेक्टिक एसिड के एस्ट्रिजेंट के कारण इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं। साथ हीं यह चेहरे में मॉइश्चराइज भी बनाए रखता है और नेचुरल ग्लो भी देता है। छांछ का चेहरे पर इस्तेमाल के और भी बहुत सारे फायदे हैं। यह चेहरे से डेड सेल्स को हटाता है और चेहरे को मुलायम बनाने में भी बेहद कारगर है साथ हीं यह एंटी-एजिंग के रूप में भी काम करता है। इसके रोजाना उपयोग से चेहरे की झुर्रियां भी खत्म होती हैं और चेहरे का ड्रायनेस भी बरकरार रहता है।

छांछ के इस्तेमाल का तरीका

छांछ का उपयोग डार्क स्पोर्ट कम करने के लिए भी किया जाता है। इसे डार्क स्पोर्ट्स पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें, उसके बाद अपने चेहरे के अनुसार सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं। यदि आपकी स्किन ऑयली है या स्किन पर मुंहासों की समस्या हो तो उसे हटाने के लिए छांछ के साथ आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर का फायदा

एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक, सिट्रिक और लैक्टिक एसिड रहता है जो चेहरे से काले धब्बे को खत्म करता है। विनेगर के इस्तेमाल से हमारी डैमेज स्किन में भी जान आ जाती है और यह पुरानी स्किन को हटाकर नए स्किन का भी निर्माण करता है। नए स्किन के बनने के कारण चेहरा धाग-धब्बे रहित हो जाते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल का तरीका

स्किन पर हुए दाग धब्बे को कम करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का भी इस्तेमाल किया जाता है। एप्पल साइडर विनेगर को पानी में बराबर मात्रा में अच्छी तरह से मिलाकर कुछ समय के लिए काले दाग-धब्बे पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एप्पल साइडर विनेगर में नींबू या ऑरेंज का रस भी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

इस तरह इन टिप्सों को अपनाकर आप भी पा सकते हैं बेदाग और जवां चेहरा।

Exit mobile version