कुछ दिनों पहले एक खबर एक आई थी कि अपनी शादी के सालगिरह पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम से चांद पर ज़मीन खरीदकर उसे तोहफे में दिया था। हाल ही में एक और खबर सामने आई है, जहां एक इंजीनियर को उसकी कम्पनी ने चांद पर ज़मीन तोहफे में दिया है।
आइये जानते हैं आखिर उस इंजीनियर लड़के ने ऐसा क्या किया, जिसके लिए उसे यह नायाब तोहफा मिला है।
बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) ज़िले के बेनीपुर निवासी इफ्तेखार रहमान (Iftikhar Rahman) के काम से खुश होकर अमेरिका (America) की कम्पनी लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल (Lunar Society International) ने चांद पर 1 एकड़ जमीन गिफ्ट दी। इस बात की जानकारी रहमान ने वीडियो माध्यम से अपनी पत्नी को दी है।
इफ्तेखार (Iftikhar) को चांद (Moon) पर जमीन मिलने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। सभी लोग एक-दुसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं। आपको बता दें कि इफ्तेखार पेशे से Software इंजीनियर हैं और नोएडा में एक निजी कम्पनी Arstuddioz के मालिक हैं। इसके साथ ही वे विदेशी कम्पनी के लिये भी काम करते हैं।
इफ्तेखार (Iftikhar) को गिफ्ट देने वाली लूनर सोसाइटी इन्टरनेशनल कम्पनी चांद (Moon) पर ज़मीन खरीद-बिक्री का कार्य करती है। इफ्तेखार का यह दावा है कि उन्होंने इस कम्पनी के सॉफ़्टवेयर को नये सिरे से बदल कर अपडेट किया, जिससे कम्पनी को काफी फायदा हुआ। इससे खुश होकर कम्पनी ने उन्हें चांद (Moon) पर 1 एकड़ ज़मीन तोहफे में दे दी है।
The Logically इफ्तेखार को यह नायाब तोहफा मिलने मिलने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता है।