Home Startup Story

IITian ने अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत ने डेयरी फार्म शुरू किया, 20 गाय से शुरू कर 44 करोड़ की कमाई करते हैं

हमने यह महसूस किया होगा कि आज के समय में ज्यादातर युवा विदेशों में रहकर पूरे ऐशो आराम से जिंदगी व्यतीत करना पसंद करते हैं और वहां रहकर उनका मकसद अच्छी कमाई करना भी होता है लेकिन बहुत कम लोग ऐसे देखने को मिलते हैं, जो विदेश से लौटकर अपने देश में हीं छोटा सा नौकरी करना पसंद करते हैं।

इन्हीं कुछ लोगों में कर्नाटक (Karnataka) के रहने वाले किशोर इंदुकुरी (Kishore Indukuri) भी शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिका (America) छोड़ भारत (India) में रहने का फैसला किया और 20 गाय खरीदकर डेयरी शुरू किया। आज के समय में वे 44 करोड़ की कमाई कर रहे हैं।

अमेरिका में इंटेल कंपनी में की नौकरी

कर्नाटक (Karnataka) के रहने वाले किशोर इंदुकुरी (Kishore Indukuri) ने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उसके बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अमेरिका पहुंचे। फिर वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अमेरिकी कंपनी इंटेल में नौकरी करने लगे। अमेरिका में उन्होंने करीबन 6 साल तक इंटेल कंपनी में नौकरी किया।

स्वदेश में मिलती है सुकून

बता दें कि, आईआईटी के पूर्व छात्र किशोर इंदुकुरी (Kishore Indukuri) अमेरिका में बहुत अच्छी सैलरी पर इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे, मगर धीरे-धीरे उन्हे यह एहसास हुआ कि अपने देश में छोटी भी नौकरी करने पर एक अलग हीं सुकून मिलती है। फिर क्या, उन्होंने अपनी आरामदायक नौकरी छोड़ स्वदेश लौटने का फैसला किया।

शुरू की डेयरी फार्मिंग

किशोर (Kishore Indukuri) ने भारत लौटकर 20 गाय खरीदीं और डेयरी फार्मिंग की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हे थोड़ी बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनकी डेयरी 44 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है।

ग्राहकों तक पहुंचाया गैर मिलावटी वाला दूध

किशोर (Kishore Indukuri) ने अपनी इंटेल की नौकरी छोड़कर वर्ष 2012 में हैदराबाद में एक डेयरी फार्म की शुरुआत की और उसका नाम सिड्स फार्म रखा। फिर ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर गैर मिलावटी दूध पहुंचाना शुरू किया और उनका दिल जीत लिया।

अच्छे से मैनेज किया अपनी कंपनी तथा ग्राहकों का जीता दिल

उन्होंने अपनी कंपनी को बहुत अच्छे तरीके से मैनेज किया, जिससे लगातार उनकी कंपनी ग्रो करती गई। अब रोजाना यह कंपनी लगभग 10,000 ग्राहकों तक दूध पहुंचा रही है और करोड़ों का मुनाफा कमा रही है।

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version