हर किसी की ख्वाइश होती है कि वे 8 से 10 घन्टे की नौकरी न करके खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरु करें। इसी सोच के साथ कई लोग नौकरी छोड़ बिजनेस की शुरूआत करते हैं जिसमें से कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ असफलता हाथ लगती है। हालांकि जो बिजनेस में सफलता हासिल करते हैं वे नौकरी से अधिक कमाई भी करते हैं।
यह आर्टिकल भी एक ऐसी ही महिला की है जिसने नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरु किया और आज प्रति माह 3 लाख रुपये की आमदनी कमाती है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उस सफल महिला उद्यमी के बारें में-
कौन है वह महिला?
हम बात कर रहे हैं इला (Ila) की, जो गुरूग्राम (Gurugram) की रहनेवाली हैं। WGSHA से बीटेक की पढ़ाई करने वाली इला ने नौकरी छोड़ खुद का बेकरी का बिजनेस (Bakery Business) शुरु किया और हर माह लाखों रुपये की आमदनी कमाती हैं।
शादी के बाद शुरु किया खुद का बिजनेस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इला ने पढ़ाई पूरी करने के बाद हॉस्पिटैलिटी इन्डस्ट्री मे नौकरी करने लगीं। उसके बाद उन्होंने अलग-अलग शहरों में अलग-अलग जॉब की और उसी दौरान वह शादी के बंधन में बंध गईं और पति के साथ गुरूग्राम में रहने लगीं।
शादी के बाद उन्हें मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वह दो जुड़वा बच्चों की मां बनी। अब मां बनने के बाद उनके सिर पर बच्चों की जिम्मेदारी आ गई। उसी दौरान उनके दोस्तों ने खुद का बिजनेस शुरु करने का सलाह दिया जिसके बाद इला ने बेकरी का बिजनेस शुरु किया और उसका नाम Truffle Tangles रखा।
यह भी पढ़ें:- ये है विश्व का सबसे जहरीला गार्डेन, सांस लेते ही हो जाती है मौत: The Poison Garden
उन्होंने इस बिजनेस की शुरूआत महज 5 हजार से शुरु किया और सभी चीजों की जिम्मेदारी खुद ली। उन्होंने खुद ऐड दिया और धीरे-धीरे उन्हें जन्मदिन के लिए ऑर्डर्स मिलने लगे। इस तरह उन्होंने बेकरी के बिजनेस की शुरूआत की और उसे आगे लेकर जाने के लिए फूड मेलों में स्टॉल लगाया।
प्रतिदिन कमाती हैं 10 हजार रुपये
इला के काम में उनके पति ने भी साथ दिया और कई बार डिलीवरी देने के लिए वह खुद चले जाते। इला भी बिजनेस में काफी मेहनत करती हैं और उनके मेहनत का ही फल है कि महज 5 हजार रुपये से शुरु किए गए बिजनेस से आज वह प्रतिदिन 10 हजार रुपये कमाती हैं।
चॉकलेट और डेजर्ट की है खूब बिक्री
इला के बेकरी बिजनेस (Bakery Business) में केकस ग्लुटेन, चॉकलेट, कुकीज और डेजर्ट, की काफी मांग है। इसके साथ ही स्टफ्ड बन्स और पैटी की भी खूब बिक्री होती है। इस तरह वह अपने बिजनेस से काफी अधिक आमदनी कमाती हैं।