आजकल नवयुवक खुद का स्टार्टअप शुरु करने की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं और यही वजह है कि आए दिन अलग-अलग स्टार्टअप जैसे MBA चाय वाला, ग्रेजुएट चायवाली आदि देखने को मिल रहा है। हालांकि चाय के अलावा फास्ट फूड के भी स्टार्टअप देखने को मिलते हैं जहां लोगों की काफी भीड़ लगती है।
फास्टफूड के शौकीन लोग अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रखते हैं जिस वजह से उन्हें कई सारी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक अन्य स्टार्टअप सामने निकलकर आया है जिसका ऊद्देश्य हेल्थ के प्रति लोगों को जागरुक कराना और स्वास्थ्यवर्धक आहार देना है।इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उस स्टार्टअप के बारें में-
Healthy Vibes Startup
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) को स्टार्टअप का हब बनते जा रहा है जहां कई तरह के अलग-अलग स्टार्ट शुरु हो चुके हैं। इसी बीच एक अन्य स्टार्टअप शुरु हुआ है जिसे मीरा सिंह (Meera Singh) नामक एक लड़की ने शुरु किया है जिसका नाम Healthy Vibes रखा है।
यहां देखें Healthy Vibes स्टॉल का वीडियो-
यह भी पढ़ें:- आर्टिस्ट ने बनाया ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिस का स्केच, वायरल वीडियो जीत रहा लोगों का दिल
लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक करना है ऊद्देश्य
The Indian Stories से बातचीत के दौरान मीरा ने बताया कि, लोग फास्टफूड की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं और अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। ऐसे में उन्होंने Healthy Vibes की शुरूआत की है ताकि उन्हें हेल्थ के प्रति जागरुक किया जा सके।
प्रोटीन सलाद बनाती हैं मीरा
नेचुरोपैथिक की शिक्षा ग्रहण करने वाली मीरा ने अपना स्टॉल पटना के SK Puri पार्क में लगाया है। वह अपने इस स्टार्टअप के जरिए लोगों को हेल्दी प्रोटीन सलाद सर्व करती हैं जो चना, मूँग, सोयाबीन सीड्स, छोला, बादाम, मेथी दाना औ जौ जैसे पोषक तत्वों से मिलकर बना होता है।
कितनी होती है कमाई?
The Indian Stories से बातचीत के दौरान मीरा ने बताया कि उनके स्टार्टअप को लोगों का प्यार मिल रहा है। उनके स्टॉल पर मिलने वाले एक प्लेट प्रोटीन सलाद की कीमत महज 25 रुपये है और इस तरह प्रतिदिन मीरा को 700-800 रुपये की आमदनी होती है।