Home Startup Story

पत्रकारिता की नौकरी छूटी तो शुरु किया पोहे का स्टार्टअप, नाम रखा-पत्रकार पोहा वाला

Journalist Dadan Vishwakarma started Poha business named Patrakar Poha wala

आप सभी ने MBA चाय वाला और ग्रेजुएट चायवाली पानीपुरी वाली की तरह कई सारे अन्य स्टार्टअप्स के बारें में जरुर सुना होगा जो कि देश के नव युवकों द्वारा आत्मनिर्भरता को ओर एक कदम है। वहीं हाल ही में B.Tech पानीपुरी के काफी चर्चे रहें। इसी क्रम में अब पत्रकार पोहे वाला भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

जी हाँ, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल खबर देखने को मिल जाती है और इसी कड़ी में पत्रकार पोहे वाला काफी वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में आपको एक स्टॉल दिखाई देगा जिसपर पत्रकार पोहे वाला (Patrakar Poha Wala) लिखा हुआ है। ऐसे में चलिए जानते हैं पत्रकार पोहेवाला के बारें में विस्तार से-

कौन है पत्रकार पोहे वाला?

दरअसल, पत्रकार पोहे वाला नाम से बिजनेस शुरु करने वाले शख्स का नाम ददन विश्वकर्मा (Dadan Vishwakarma) है। उन्होंने IIMC से पत्रकारिता की शिक्षा हासिल करने के बाद कई सारे मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता का कार्य किया। इस तरह उन्होंने पत्रकारिता में 13 साल का सफर तय किया।

नौकरी छूटी तो शुरु किया पोहे का बिजनेस

पत्रकारिता छोड़ पोहे का बिजनेस शुरु करने के बारें में उन्होंने बताया कि, उनकी पत्नी ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है। जब वह गर्भवती थीं तो उनकी देखभाल और डिलीवरी के कारण उन्हें पत्नी के साथ रहना पड़ता था। ऐसे में बार-बार नौकरी से छुट्टी मिलना काफी मुश्किल था लेकिन पत्नी की देखभाल भी जरुरी था। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

कुछ दिनों बाद जब उनकी पत्नी की डिलीवरी हो गई तो ददन विश्वकर्मा ने वापस नौकरी के लिए कोशिश किया लेकिन इस प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। चूंकि, नौकरी छूटने के बाद उन्हें नौकरी की जरुरत थी और नौकरी नहीं मिल रही थी ऐसे में उनका ध्यान भाई के बिजनेस पर गया। दरअसल, उनके भाई पोहे का स्टॉल लगाते हैं और वहीं से ददन को भी पोहे का बिजनेस शुरु करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें:- चौथी कक्षा में पढ़ने वाला यह बच्चा घर खर्च के लिए बेचता है पेंसिल, पढ़-लिखकर साइंटिस्ट बनने का सपना है

स्टॉल का नाम रखा पत्रकार पोहा वाला

ददन विश्वकर्मा (Dadan Vishwakarma) ने उत्तरप्रदेश के नोएडा में एक न्यूज ऑफिस के सामने पोहे का स्टॉल खोला और उसका नाम रखा पत्रकार पोहावाला (Patrakar Pohawala)। अपने इस बिजनेस (Poha Ka Business) के बारें में उन्होंने फेसबुक पर जानकारी दी।

पोहा का अलग-अलग वेरायटी है मौजुद

ददन विश्वकर्मा द्वारा शुरु किए गए पत्रकार पोहा वाला बिजनेस की विशेषता यह है कि उनके स्टॉल पर दो तरह का पोहा मिलता हैं जिसमे से एक एडिटर स्पेशल पोहा और दूसरा रिपोर्टर स्पेशल पोहा। पोहे की इन दोनों वेरायटी के बारें में ददन ने बताया कि, कहीं भी न्यूज चैनल और कम्पनी में एडिटर की सैलरी अच्छी होती है।

इसलिए उनके एडिटर स्पेशल पोहे में पनीर और अनार के साथ एक जलेबी भी दिया जाता है। एडिटर स्पेशल पोहे की खासियत की वजह से इसकी कीमत 80 रुपये प्लेट है। वहीं जो दूसरे तरह का पोहा है वह नॉर्मल पोहा है जिसकी कीमत 50 रुपये प्लेट है और इसके साथ भी एक जलेबी फ़्री दिया जाता है।

Exit mobile version