Home Community

जर्मनी से भारत आएंगे 23 ऑक्सीजन प्लांट, देश की दिग्गज इंडस्ट्रीज ने बढ़ाया ऑक्सीजन का उत्पादन

कोरोना महामारी के प्रकोप से देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है। Oxygen cylinders से जूझ रहे मरीजों की हालत दिन प्रतिदिन दूभर होती जा रही है। बिगड़ते हालातों के प्रति आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज ने ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स और कंटेनर्स को जर्मनी से इंपोर्ट करने का फैसला किया है, ताकि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके।

एक सप्ताह में भारत को मिलेंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry of India) के अनुसार 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स को हवाई मार्ग के जरिए जर्मनी से लाया जाएगा और एक सप्ताह के अंदर ये भारत आ जाएंगे। इन ऑक्सीजन प्लांट्स को AFMS हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया जाएगा।

India to airlift 23 oxygen generation plants from Germany

रेलवे – एयरफोर्स सक्रिय, दिग्गज इंडस्ट्रीज करेंगी निशुल्क सप्लाई

कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही हैं। कई संस्थाएं और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग एक दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं। केंद्र सरकार ने देश में ऑक्सीजन की सप्लाई तेजी से करने के लिए रेलवे और एयरफोर्स के संसाधनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा देश की दिग्गज इंडस्ट्रीज ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने और उसकी निःशुल्क सप्लाई करने की बात कही है।

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से देश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। देश के कई अस्पतालों में मरीज बेड्स और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई है।

Exit mobile version