Wednesday, December 13, 2023

भारतीय सेना करवा रही है गरीब छात्रों को फ्री में नीट की तैयारी, लॉन्च किया सुपर-30 प्रोग्राम

भारतीय सेना का जिक्र होते ही हमारे जहन में एक ही ख्याल आता है, “अगर हम यहां सुरक्षित हैं, तो सिर्फ अपने देश के जवानों के कारण” लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आर्मी ने NEET की तैयारी कराने के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया, जिसके द्वारा छात्रों को निःशुल्क NEET की तैयारी की जा रही है।

हमारे सेना के जवान हमेशा देश की सेवा या आपदाओं में लोगों की मदद करना, इन सभी के लिए तत्पर रहते हैं। अब उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाकर युवाओं का मनोबल भी बढ़ाना शुरू किया है।

शुरू किया सुपर-30 प्रोग्राम

कश्मीरी युवाओं का फ्यूचर बेस्ट करने के लिए हमारे इंडियन आर्मी ने श्रीनगर (Srinagar) में सुपर-30 नामक प्रोग्राम का श्रीगणेश किया है। सुपर-30 द्वारा काबिल बच्चों को NEET (National Eligibility Cum Entrance Test ) के परीक्षा की तैयारी जारी है। इस प्रोग्राम की शुरुआत छात्रों को अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए हुए है।

Indian Soldier launches super 30 program for poor students

NIEDO ने किया मदद

जानकारी के अनुसार सुपर-30 प्रोग्राम में NIEDO (National Intergrity and Educational Development Organization) हमारे इंडियन आर्मी की सहायता की है। उन्होंने बताया कि नीट 2021 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लॉजिस्टिक भाग पर हमारे जवान कार्य करेंगे और NIEDO फैकेल्टीस टीचिंग भाग देखेगा।

Indian Soldier launches super 30 program for poor students

1 वर्ष तक मिलेगी निःशुल्क क्लासेज़

इस प्रोग्राम द्वारा सभी छात्रों को 1 वर्ष तक निःशुल्क कोचिंग और उनका मार्गदर्शन किया जाएगा, ताकि वह मेडिकल कॉलेज में उनका दाखिला हो सके। अगर कोई बच्चा इस प्रोग्राम का भाग बनना चाहता है, तो उनके लिए हमारी सेना CSRL के सहयोग से प्रवेश एग्जाम को आयोजित करती है। इस एग्जाम में सफल होंगे उन्हें खाने-पीने के साथ आवास की व्यवस्था निःशुल्क होगी।

फिलहाल अभी नीट 2021 परीक्षा की डेट अभी डिक्लेयर नहीं हुई है। अनुमान लगाया जा रहा कि जून-जुलाई महीने में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा, जिस तरह हमारे इंडियन आर्मी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों की मदद कर रही है। The Logically इंडियन आर्मी के इस कार्य के लिए उन्हें सैल्यूट करता है।