Wednesday, December 13, 2023

भारत का पहला AC Railway Station जल्द ही शुरू होगा, देखें तस्वीरें

दिन-प्रतिदिन हमें हर क्षेत्र में कुछ-न-कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बदलाव की कड़ी में इंडियन रेलवे भी शामिल हो गया है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने एक ऐसा रेलवे टर्मिनल बनाया है, जो देखने में हुबहू एयरपोर्ट जैसा लग रहा है। यह भारत का पहला एसी रेलवे टर्मिनल है।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने नेट्वर्क का काफी विस्तार कर रहा है, जिसमें बहुत सारे इन्फ्रास्टक्चर का भी विकास हो रहा है। रेलवे को पिछ्ले कुछ सालों में कई आधुनिक ट्रेनें भी मिली हैं। इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा निर्मित इस एसी टर्मिनल का नाम भारत के पहले सिविल इंजीनियर, भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया (Sir M. Visvesvaraya) के नाम पर रखा गया है। यह एसी टर्मिनल बैंगलोर (Bengaluru) में स्थापित किया गया है, जो अतिशीघ्र ही चालू होने वाला है।

India's First AC Railway Terminal That Will Start Soon Railway Station

इसमें पूरी तरह से वातानुकूलित प्रवेश लॉबी बनाया गया है और स्टेशन भवन पर शानदार छतरियां लगी हैं, जो इसकी शोभा बढ़ा रही है। इस एसी टर्मिनल पर चार पहिया वाहनों के लिये 200 और दोपहिया वाहनों के लिए 900 पार्किंग स्थान हैं।

India's First AC Railway Terminal That Will Start Soon Railway Station

इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिसमें डिजिटल रियल टाइम सुचना प्रणाली, VIP लाउंज आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

India's First AC Railway Terminal That Will Start Soon Railway Station

इस रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों को लंबे ओवर ब्रिज और दो सबवे से जोड़ा जायेगा। इस एसी टर्मिनल को बनाने में 314 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत खर्च आया है। यह टर्मिनल 4,200 किलोमीटर में फैला हुआ है। इस स्टेशन से प्रतिदिन 50 ट्रेनों को संचालित किया जा सकता है।

India's First AC Railway Terminal That Will Start Soon Railway Station

रेल मंत्री पियुष गोयल (Piyush Goyal) ने 13 मार्च 2020 को ट्वीट किया, “भारत के सबसे पहले सिविल इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरु (Bengaluru) में स्थित भारत का पहला AC रेलवे टर्मिनल (AC Railway Terminal) शीघ्र ही चालू होने के लिए तैयार है।”

India's First AC Railway Terminal That Will Start Soon Railway Station

यह टर्मिनल शुरु होने के बाद, लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई महानगरों तक संचालित किया जा सकता है। साथ ही यह बेंगलुरु, कर्नाटक के सभी जिलों से जुड़ा हुआ होगा।

India's First AC Railway Terminal That Will Start Soon Railway Station

यह AC टर्मिनल कर्नाटक और बाहर के अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ शहर को जोड़ने वाली ट्रेनों को सम्भालेगा। SWR ने कहा था कि कोचिंग टर्मिनल क्रांतिवीर सन्गोली रायन्ना (KSR) बेंगलुरु और यशवंतपुर स्टेशनों को भीड़ से बाहर निकालने में सहायता करेगा।