Home Community

पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाई और लोगों में बढ़ गया क्रेज, वैक्सिनेशन ड्राइव में चार गुना इजाफा

देश में टीकाकरण (Vaccination in India) अभियान दूसरे चरण में पहुंच गया है। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। जिसमें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स (Vaccine to front-line workers) को तरजीह दी गई। अब इस अभियान में 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर या गंभीर बीमारी वाले 45 वर्ष से ऊपर के आम नागरिकों को भी शामिल किया जा चुका है। मिंट की रिपोर्ट अनुसार अब तक 2,30,08, 733 लोगों को टीका लग चुका है।

शुरुआत में लोग टीके को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं दिखे थे। मन में तमाम डर, मिथ्या और सवाल थे। लेकिन जब देश के मुखिया ने खुद इस टीके को लगवा लिया है तो देशवासियों का कॉन्फिडेंस साफ देखने को मिल रहा है।

Corona vacation

पीएम ने टीका लगवाया, चार गुना तेज़ी से बढ़ा अभियान

सोमवार से मंगलवार के बीच 20 लाख से भी अधिक लोगों ने टीका लगवाया है। जो एक रिकॉर्ड बन गया। संडे ब्लूमबर्ग और जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक पीएम मोदी के टीका लगवाने के बाद भारत का वैक्सीनेशन 4 गुना तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें :- अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराएगा Reliance, Infosys और Exchanger

ऐसे करवाइए अपना रजिस्ट्रेशन

को-विन पोर्टल (cowin.gov.in) और Arogya Setu app के जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए Playstore पर कोई एप नहीं है। प्ले स्टोर पर मौजूद एप Cowin सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन देने वालों के इस्तेमाल के लिए हैं। रजिस्ट्रेशन वेबसाइट cowin.gov.in पर होगा।

वैक्सीन को लेकर कंफ्यूज है तो ये बातें जरूर जान लीजिए

वैक्सीन को लेकर लोगों में कई मिथ्य और सवाल देखे जा रहें हैं। ऐसे में इन प्रमुख बातों को जानने और समझने से मन में चल रहें कन्फ्यूजन को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

सरकारी अस्पताल में वैक्सीन आपको मुफ्त में लगाई जाएगी। जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में 250 रुपए लिए जा रहे हैं।

पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज को नजरअंदाज करने की अफवाह सामने आई है। बता दें कि पहली डोज लेने के 28 दिनों बाद दूसरी डोज भी लेना आवश्यक है। दोनों डोज लेने के 14 दिनों बाद बॉडी में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी तैयार हो जाएगी।

वैक्सीन पर सवाल उठाने या लोगों को इसे न लगवाने के लिए बहकाने वाले लोगों से सतर्क रहें। भारत में Covishield और Covaxin नाम से दो वैक्सीन उपलब्ध हैं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कोई भी वैक्सीन 100% गारंटी नहीं देगी की आपको कोरोना नहीं होगा। यदि वैक्सीन लगावाने के बाद भी किसी को कोरोना होता है तो उसका असर मामूली होगा। यानी कि वह व्यक्ति कम समय में ठीक हो जाएगा।

वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version