हर सफ़ल व्यक्ति की अपनी एक कहानी होती है, अपना अनुभव होता है जिसे लोग दूसरों से साझा करते हैं ताकि उनकी मदद कर सकें। यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं। वे जी तोड़ मेहनत करतें हैं ताकि इस परीक्षा में सफल हो सकें। इसकी तैयारी के लिए वे नोट्स बनातें हैं, कोचिंग संस्थान ज्वॉइन करते हैं, ऑनलाइन तैयारी करते हैं, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करतें हैं, संक्षेप में कहें तो आईएएस आईपीएस बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए सभी परीक्षार्थी ख़ूब परिश्रम करते हैं।
आज की हमारी कहानी एक IPS अधिकारी की है जो UPSC कैंडिडेट्स को उनकी परीक्षा में मदद करने के लिए अपने नोट्स और बहुत सारे टिप्स शेयर कर रहें हैं ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। इस आईपीएस अधिकारी का नाम है, आकाश तोमर (Akash Tomar).
आकाश का परिचय
आकाश तोमर (Akash Tomar) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahar) से ताल्लुक रखतें हैं। यह इटावा (Etawah) में SSP के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा कानपुर (Kanpur) से सम्पन्न की है। इन्हें अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90% से अधिक अंक मिलें हैं। इनका चयन IIT रुड़की में भी हुआ परन्तु यह इलाहाबाद (Allahabad) से बिटेक कियें। बीटेक करने के बाद एक अमेरिकी कम्पनी में नौकरी कियें। कुछ समय बाद इन्होंने UPSC परीक्षा में शामिल होने का निश्चय किया और फिर इसकी तैयारी में जुट गयें। साल 2013 में यह UPSC में 138वीं स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल किए।
यह भी पढ़ें :- लगातार 5 बार फेल होने के बाद भी प्रयासरत रहे, 6ठी बार मे UPSC निकाल IAS बन गए
पिता का सपना था IAS बनना
आकाश के पिता जी का नाम सत्यपाल सिंह तोमर (Satyapal Singh Tomar) है जो एक कॉलेज में प्रधानाध्यापक रह चुकें हैं। इनका सपना आईएएस बनने का था लेकिन कुछ पारिवारिक उलझनों में उलझकर वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाएं।
आकाश ने ट्वीट कर दी जानकारी
इन्होंने UPSC एग्जाम के कुछ ही पहले ट्वीट कर उसमें लिखा, “मेरे पास UPSC के नोट्स हैं, अगर कोई इसे लेना चाहे तो वह मुझे रिप्लाय जरूर दे।” साथ ही इन्होंने यहां अपने नोट्स के लिंक भी भेजे। इन्होंने कैंडिडेट्स के लिए टिप्स को शेयर करते हुए कुछ इस तरह लिखा:-
जरूरी नहीं कि आप तैयारी के दौरान बहुत सारी किताबों का अम्बार लगा लें। बेहतर यह है कि एक किताब का बार-बार रिवीजन किया जाये। नोट्स पढ़ें और इसका भी रिवीजन बार-बार करें। अगर आप कोई कोचिंग ज्वॉइन नहीं कर पाएं हैं तो ऑनलाइन जरूर पढ़ें, यहां अनेकों जानकारीयां उपलब्ध हैं।
UPSC कैंडिडेट्स को किस तरह परीक्षा की तैयारी करनी है, यह बताने के लिए The Logically आकाश जी की सराहना करता है और इनकी उपलब्धि के लिए इन्हें बधाई देता है।