आज के इस व्यस्त दिनचर्या से वक्त निकालकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले शख्स बहुत कम लोग हीं मिलेंगे। लेकिन कुछ लोग अपनी ड्यूटी के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों को लगाते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं। उन्ही लोगों में से एक हैं आईआरएस IRS) ऑफिसर रोहित मेहरा (Rohit Mehra)। उन्होंने अब तक 10 लाख से अधिक पौधें लगाए हैं और विभिन्न शहरों में जंगल बनाकर हरियाली लाई है।
आईआरएस रोहित मेहरा (IRS Rohit Mehra)
रोहित मेहरा (Rohit Mehra) का मुलपरांत अमृतसर (Amritsar) है। उन्होंने ने अपनी शिक्षा डीएवी कॉलेज से संपन्न की और आगे आईआरएस पोस्ट पर कार्यरत हैं। उन्हें बचपन से ही पेड़-पौधों से काफी लगाव रहा है। उन्हें जब भी मौका मिलता वह पौधों के साथ थोड़ा वक्त बिताया करते थे। बचपन से पौधों के प्रति जुनून ने आज लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। -Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings
लगाया है 11 लाख पौधे
पौधों के प्रति लगाव को लेकर उन्होंने सबसे पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बगीचे का निर्माण किया। वह इस गार्डेनिंग में सफल हुए और उन्हें प्रेरणा मिला जिससे देश के अन्य राज्यों में पौधों को लगाना शुरू किया। उन्होंने संगरूर, सूरत, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, बटाला, बड़ौदा तथा ध्यानपुर जैसे कई छोटे-बड़े शहरों में पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने गार्डेनिंग का कार्य साल 2004 से ही प्रारम्भ कर दिया था। -Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings
यह भी पढ़ें:-भारत में बैंक आखिर किराए की बिल्डिंग्स में क्यों ऑपरेट होते हैं, जान लीजिए वजह
आज 18 साल में उन्होंने लगभग 11 लाख से भी ज्यादा पौधों को लगाया है और उन्होंने 250 से भी अधिक शहरों में जंगल बना दिया है। आगे उनका यह लक्ष्य है कि वह 1000 जंगल बनाएं। उनके इस कार्य में उनकी पत्नी उनका बखूबी साथ निभाती है। आज रोहित को लोग ग्रीन मैन (Green Man) तथा फॉरेस्ट मैन (Forest Man) के नाम से जानते हैं। -Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings
ऐसे करते हैं पौधों का इलाज
उन्होंने एक हॉस्पिटल का भी शुभारंभ किया है जिसका नाम “पुष्पा ट्री एंड प्लांट हॉस्पिटल एंड डिस्पेंसरी” है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की गई ताकि बिमार हुए पौधों को इलाज करके पुनः ठीक किया जाए। उनके इस हॉस्पिटल में ट्री सर्जन, वनस्पति विज्ञानी, वानिकी विशेषज्ञ तथा वॉलिंटियर्स कार्यरत है। ये पौधों की देखभाल के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान करते हैं। -Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings
250 Urban-Forests completed! It is esctatic, blessed and enthralling feeling. Thanks all who have supported us in reclaiming the lost forests. pic.twitter.com/1bBHbRBpTU
— rohit (@taxmanhelp247) July 18, 2022
अगर आप उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं तो आप पौधों की 33 प्रकार से संबंधित सुविधाएं फ्री में पा सकते हैं। उनके हॉस्पिटल में ट्री एंबुलेंस है जिसकी मदद से बीमार पौधों को इलाज किया जाता है। इस एंबुलेंस ट्री में उर्वरक, कीटनाशक, बागवानी उपकरण तथा पोर्टेबल सीढ़ी आदि सुविधाएं हैं। वह अपने इस एंबुलेंस की मदद से 12,000 से अधिक पौधों को मरने से बचा चुके हैं। -Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings
पेरिस से आता है कॉल
ऐसा नहीं है कि उनका कार्य मात्र उनके क्षेत्रों तक ही सीमित है बल्कि उन्हें प्रतिदिन लगभग 20 से 30 कॉल दुनिया भर से आते हैं। जिसमें लोग उनसे यह पूछते हैं कि वह अपने पौधों की देखभाल कैसे करें या फिर इस समस्या से छुटकारा कैसे पाएं?? कुछ दिन पूर्व उनके पास पेरिस से कॉल आया कि वहां के एक स्कूल में वह हमारी तरह ही एक हॉस्पिटल का निर्माण करवाना चाहते हैं। हालांकि वहां उनके लिए जाना असंभव था इसीलिए उन्होंने उनकी सहायता ऑनलाइन की। -Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings
उनके द्वारा मोबाइल ट्री एटियम सेवा (Mobile tree ATM) भी चलाया जा रहा है जिसकी मदद से आप मात्र एक मिस्ड कॉल से अपने घर तक निशुल्क फलदार पौधे मंगवा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि किसी भी स्थान पर फलदार पौधे को लगाए तो आप उनके इस मोबाइल ट्री एटियम सेवा की सहायता ले सकते हैं। –Amritsar Rohit Mehra planted more than 11 lakhs saplings