Wednesday, December 13, 2023

टूटे फूटे और बेकार पड़ी बॉटल्स को नया रूप दे रहा है यह सिक्योरिटी गार्ड, रीसाइक्लिंग कर उन्हें इस्तेमाल करते हैं

हमारे लिए हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारी खुद की जिम्मेवारी है लेकिन इससे इतर कई लोग इधर-उधर कचरा फैलाकर सिर्फ हमारे लिए हीं नहीं बल्कि अपने लिए भी पर्यावरण को नुकसान पंहुचा रहे हैं लेकिन बहुत से ऐसे भी व्यक्ति हैं जो पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देकर अन्य लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

सिक्युरिटी गार्ड सुनील

केरल (Kerala) के रहने वाली 48 वर्षीय सुनील (Sunil) जो सुरक्षाकर्मी (Security Guard) हैं। उन्होंने कलात्मक वस्तुओं में अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी एक केबिन में घंटों तक बैठना होता है। वहीं सुनील बी ने अपने समय का उपयोग कुछ उत्पाद तैयार करने के लिए किया।

सजाया है बोतलों से केबिन

सुनील बी (Sunil B) केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के मुदवनमुकल (Mudavanmukal) में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में काम करते हैं। एसआई ग्लेन वैली एंबेसी होम्स के कंपाउंड के बाहर एक छोटे से केबिन में बैठे सुनील ने आगंतुक काउंटर को पेंट की गई बोतलों से सजाया है और उनमें पौधों को उगाया है। यहां तक ​​कि केबिन के अन्दर जहां सुनील अपना पूरा दिन बिताते हैं वहां कई बोतलें प्रदर्शित हैं जिन्हें दिलचस्प रंगों और पैटर्न में चित्रित किया है।

स्कूल में दिखा चुकें हैं अपनी कला

उसके अलावा अन्य हस्तशिल्प भी हैं जो अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करके बनाए गए हैं। सुनील काम के वक़्त से अलग खाली समय के दौरान ज्यादातर आर्ट आइटम तैयार करते हैं। सुनील स्कूल में होने पर ड्राइंग के लिए पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें अपनी शिक्षा को बंद करना पड़ा और अपने जुनून को आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिला। दैनिक नौकरियों के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के दौरान सुनील को कभी भी एक तस्वीर खींचने का पर्याप्त समय नहीं मिला।

 security guard Sunil B recycles discarded bottles into beautiful pieces

यूट्यूब का लिया मदद

लॉकडाउन के दौरान उनकी 13 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय बेटे ने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से ‘बोतल कला’ करने का तरीका सीखा। ड्राइंग के अलावा, उन्होंने अलग-अलग शिल्प भी बनाए। यह उन सभी चीजों को करते हुए देखते और जुड़ने की चाहत रखते। जब वह गार्ड का काम करने लगे तब अपने खाली समय में सुनील ने बोतल कला पर यूट्यूब वीडियो देखना शुरू किया। आस-पास पड़ी कई डिस्पोजेबल बोतलों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने उन पर कला बनाने का प्रयास करने का निर्णय लिया। सुनील बी अपने स्कूल के दिनों के लगभग 30 साल बाद कुछ कला गतिविधि करने के लिए उत्साहित हुए।

यह भी पढ़ें :- सिविल इंजीनियर का अनोखा स्टार्टअप, कबाड़ की चीज़ों से उपयोगी प्रोडक्ट बनाकर करोड़ों की कम्पनी खड़ी कर दी

अपशिष्ट चीजों से बनाया उपयोगी सामग्री

कुछ ग्लास पेंट और ब्रश खरीदने के लिए सुनील ने अपने वेतन की मदद ली। उन्होंने सभी अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र किया, जिस पर उन्हें उतारा जा सकता था और सजावटी कला सामग्री बनाई जा सकती थी। अब उन्होनें चित्रित बोतलें, नारियल के गोले, कार्डबोर्ड और कागज से बने टेबल लैंप और डिस्पोजेबल ग्लास पीवीसी पाइप का उपयोग करके पेन स्टैंड आदि चीजें बनाई ।

लोगों ने किया प्रोत्साहित

कई लोग जो हाउसिंग सोसाइटी में रहते थे उन्होंने सुनील को उनके कामों को पसंद करने के बाद इस तरह के और आइटम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनमें से कुछ लोग बोतलें लाए और उसे कलात्मक टुकड़ों में बदलने के लिए कहा। सुनील कला और शिल्प के प्रति अपने जुनून को फिर से जगाने का मौका पाकर खुश हैं और इसके साथ और अधिक करना चाहते हैं। सुनील अपने कलात्मक जुनून के साथ अधिक प्रयोग करना चाहते हैं लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण वे इसके लिए आवश्यक सभी कच्चे माल की खरीद नहीं कर सकते। सुनील अब अपशिष्ट पदार्थों को प्रयोग के लिए उपयोग करना चाहते हैं क्योंकि वे कम लागत वाले हैं। इस तरह उनके द्वारा उत्पादित कूड़े को भी कुछ उपयोगी वस्तुओं में उपयोग किया जाएगा।

अपने खाली वक़्त का सदुपयोग कर जिस तरह सुनील ने उपयोग के लिए बोतलों आदि की अच्छी सामग्री बनाई है वह बेहद सराहनीय है। The Logically सुनील की प्रशंसा करता है और उम्मीद करता है कि अन्य व्यक्ति भी उनसे प्रेरणा लेकर इस कार्य को अपनाएंगे।