Wednesday, December 13, 2023

अब डायबिटीज बढ़ने से नहीं है डरने की जरुरत, इन फलों के सेवन से करें शुगर कंट्रोल

आजकल अधिकांश घरों में यह देखने या सुनने को मिलता है कि घर के किसी-न-किसी सदस्य को डायबिटीज की बिमारी है। दूसरे शब्दों में, यह बिमारी लगभग हर घरों में अपना डेरा जमा रखी है। डायबिटीज को मधुमेह भी कहा जाता है। यदि किसी को यह बिमारी लग गई तो उस इन्सान को दवाओं के साथ-साथ सही खान-पान का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है, ताकि इस रोग को नियंत्रित किया जा सकें।

जानकारी न होने या कम होने के कारण कई बार डायबिटीज के पेशेंट फल खाना छोड़ देते हैं। लेकिन बता दें कि फल मधुमेह रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि फ्रूट्स में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेट्री पाए जाते हैं जो शुगर को कंट्रोल करता हैं। हालांकि सभी फल न खाकर कुछ फल ऐसे हैं जिसे शुगर वाले लोग खा सकते हैं।

know about Best super fruits for diabetes control

आइए जानते हैं उन फलों कर बारे में जिनका सेवन डायबिटीज के पेशेंट कर सकते हैं।

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फलों का करें सेवन

डायबिटीज के मरीजों को उन्हीं फलों का सेवन करना चाहिए जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। ग्लाइसेमिक इंडेक्स हमारे शरीर में खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ाने और संतुलित करने का काम करता है।

know about Best super fruits for diabetes control

शुगर के मरीजों को जिन फलों का सेवन करना चाहिए, उनके नाम इस प्रकार हैं-

सेब

सेव में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके पाचन तंत्र को ठीक करता है और इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है।

know about Best super fruits for diabetes control

एवोकाडो

एवोकाडो में मोनोअनसैच्युरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, जो हमारे शरीर में इन्सुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाकर शुगर लेवल को कम करता है। इसलिए डायबिटीज पेशेंट को अपनी डाइट में इस फल को अवश्य शामिल करना चाहिए।

know about Best super fruits for diabetes control

कमरख

स्टार फ्रूट ग्लूकोज के लेवल को नियंत्रित करके उनमें सुधार करता है।

know about Best super fruits for diabetes control

जामुन

मधुमेह रोगियों के लिए जामुन सबसे फायदेमंद फल होता है यह खून में शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। डायबिटीज पेशेंट के लिए जामुन के बीजों का पाउडर भी बहुत फायदेमंद होता है।

know about Best super fruits for diabetes control

संतरा

संतरा में विटामिन सी, फाइबर, फॉलेट और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो मधुमेह को नियंत्रित करता है। संतरा को डायबिटीज रोगियों के लिए सुपरफूड भी कहा जाता है।

know about Best super fruits for diabetes control

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी में मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो इंसुलिन को ठीक करता है और इसमे ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम है। इसके अलावा सभी बेरीज में एंटी ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो शरीर में शुगर लेवल को नियंत्रण में रखता है।

know about Best super fruits for diabetes control

नाशपाती

नाशपाती में पाए जाने वाले विटामिन्स और फाइबर शुगर को कंट्रोल करने के साथी हमारे शरीर की भी स्वस्थ रखते हैं। यही वजह है कि नाशपाती को शुगर के रोगियों के लिए बेस्ट फ्रूट माना गया है।

know about Best super fruits for diabetes control

कीवी

टीवी में विटामिन सी और यह जैसे एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। यह शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को वरना नहीं देते हैं और साथ ही शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं।

know about Best super fruits for diabetes control

अमरूद

अमरूद में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। साथ ही इसमें विटामिन ए विटामिन सी वॉलेट और पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

know about Best super fruits for diabetes control

आडू

फाइबर का सबसे अच्छा स्रोत आडू है, जो ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। 100 ग्राम आडू में 1.6 ग्राम फाईबर मौजूद होता है।

know about Best super fruits for diabetes control

कटहल

कटहल में विटामिन सी, विटामिन ए, राइबोफ्लेविन कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसलिए मधुमेह के मरीजों के लिए यह बहुत फायदेमंद है।

know about Best super fruits for diabetes control

मधुमेह के मरीजों को इन फलों से परहेज करना चाहिए-

अनानास, तरबूज, आम, अंगूर और चीकू जैसे फल को मधुमेह मरीजों को भूल कर भी अपनी डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए।

यदि आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो इनसब बातों का ध्यान जरुर रखें।