Monday, December 11, 2023

बिजली कट होने पर भी घर को रौशन करेगा यह शानदार LED बल्ब, कीमत बहुत ही कम है

हमारा देश भले ही विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है लेकिन आज भी कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। कहीं बिजली नहीं पहुंचती है और जहां पहुंचती है वहां काफी बहुत समय के लिए ही रहती है। ऐसी स्थिति में लोगों को रात का समय अंधेरे मे गुजरना पड़ता है। इसके अलावा गर्मी की वजह से शहरों में भी पावर कट की समस्या झेलनी पड़ती है।

ऐसे में इस समस्या से समाधान हेतू आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारें में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली के भी घर को रौशन कर देगा। चलिए जानते हैं उस शानदार बल्ब के बारें में-

बिना बिजली के घर को रौशन कर देगा यह बल्ब

हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल LED बल्ब के बारें में जिसका नाम Halonix है। यह एक इमर्जेंसी LED बल्ब है जो 9 वॉट पावर के साथ आता है। यह बल्ब बिजली से चार्ज होता है और बिजली नहीं होने पर सिन्गले चार्ज में 4 घंटे की बैकअप के साथ घर को रौशन कर देता है।

बिना बिजली और इनवर्टर के भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Rechargeable LED Bulb को सामान्य बल्ब की तरह ही बहुत आसानी से घरों में लगाया जा सकता है। इस शानदार LED Bulb का इस्तेमाल इनवर्टर और बिजली नहीं होने पर भी किया जा सकता है। रिचार्जेबल बल्ब की रौशनी में घर में खाना पकाया जा सकता है, बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं। इसी के साथ अन्य कार्य भी किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- पिज्जा डिलीवर करते हुए युवक ने हासिल की सफलता, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पेश किया मिसाल

कहां से खरीदें Rechargeable LED Bulb और कितनी है इसकी कीमत?

रिचार्जेबल LED बल्ब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों जगहों पर उप्लब्ध है जहां से ग्राहक आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं यदि इसकी कीमत के बारें में बात करें तो Rechargeable LED Bulb की कीमत 300 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक है।

Halonix Rechargeable LED Bulb की कीमत 998 रुपये है जिसे अमेजन (Amazon) या फ्लिपकार्ट (Flipcart) पर 552 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। वहां अभी स्पेशल ऑफर चल रहा है जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। यह बल्ब पावर कट होनेवाले क्षेत्रों के लिए अधिक फायदेमंद है।