Home Uncategorized

इस रहस्यमयी समुद्र में आप चाहकर भी नहीं डूब पाएंगे, जानिए आखिर ऐसा क्यों है यह समुन्द्र

अधिकांश लोगों को घूमना फिरना पसंद होता है क्योंकि उससे उन्हें ताजगी महसूस होती है और नई चीजें जानने का भी अवसर प्राप्त होता है।
बहुत से लोगों की इच्छा होती होगी कि वह समुद्र की गहराइयों को जाने और वहां भी जाकर यात्रा करें इसलिए इस लेख द्वारा आज एक ऐसे समुद्र की कहानी आप जानेंगे जो रहस्यमई है।

Know about this mysterious sea in which no one will sink

यह भी पढ़ें :- इन 16 देशों में भारतीयों को घूमने के लिए वीज़ा की जरूरत नही पड़ती: घूमने के शौकीन हैं तो जान लीजिए

डेड सी (Dead Sea)

इस पर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल है कि क्या ऐसा हो सकता है? इज़रायल (Israel) और जॉर्डन (Jordan) के बीच स्थित यह रहस्यमयी समुद्र, जहां कोई भी नहीं डूबता। इस समुद्र को डेड सी (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है। साथ ही यह सॉल्ट सी (Salt Sea) के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस समुद्र का पानी काफ़ी ख़ारा होता है। इसमें नमक की मात्रा इतनी ज़्यादा होती है कि इसके आसपास कोई पौधा या जीव नहीं टिक पाता।

डेड सी में पाए जाते हैं कई प्रकार के मिनरल्स

यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है। समुद्र के पानी में उछाल तो आती है, परंतु नमक के दवाब के कारण कोई डूबता नहीं है। डेड सी (Dead Sea) के पानी में बहुत सारे मिनरल्स पाए जाते हैं, जिससे इसके पानी से त्वचा संबंधी रोग भी ठीक हो जाते हैं। इस समुद्र के पानी से नहाने पर दर्द से राहत पा सकते है। इस वजह से यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version