महंगे होटलों में शाही ठाट-बाट से खाना और समय व्यतीत करना भला किसे नहीं पसंद होगा, लेकिन यह सफर हमारे जेब पर भी भारी पड़ता है। कई बार हमें लगता है इन सब की सुविधा विदेशों में ही मिल सकती है। ऐसे मे हम आपको बता दें कि भारत में भी ऐसे कई होटल्स हैं जिनमें एक रात के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
ऐसे में यदि आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपको भी महंगे होटलों का लुफ्त उठाना है तो आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे महंगे होटल्स के बारे में।
द ओबेरॉय उदयविलास, Udaipur
यहां के कोहिनूर Suite में एक रात का किराया 2.5 लाख रुपये है।
ताज लेक पैलेस, Udaipur
यहां के Grand Presidential Suite मे एक रात बिताने का किराया 6 लाख रुपये है।
द ओबेरॉय, Mumbai
यहां के प्रेसिडेंसियल Suite में एक रात रहने का किराया 3 लाख रुपये हैं।
द ओबेरॉय, Gurugram
द ओबेरॉय मुंबई के तरह ही द ओबेरॉय गुरुग्राम के प्रेसिडेंसियल Suite में भी एक रात का किराया 3 लाख रुपये हैं।
द ओबेरॉय अमरविलास, Agra
यहां के मोस्ट एक्सपेन्सिव Suite में एक रात का किराया 2.5 लाख रुपये है।
ताज फलकनुमा पैलेस, Hyderabad
ताज फलकनुमा पैलेस के Grand Royal Suite में रक रात बिताने का किराया 1.95 लाख रुपये है।
द लीला पैलेस, Jaipur
यहां के Maharaja Suite में एक रात का किराया 2 लाख रुपये है।
ताज लैंड एंड्स, Mumbai
ताज लैंड एंड्स के Pesidential Suite में एक रात का रहने का खर्च 2.3 लाख रुपये है।
उमैद भवन पैलेस, Jodhpur
यहां के ग्रैंड प्रेसीडेंसियल Suite में एक रात का किराया 2.17 लाख रुपये है।
ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, Mumbai
ताजमहल पैलेस एंड टॉवर के Grand Luxury Suite में एक रात रहने का किराया 1.75 लाख रुपये है।
रामबाग पैलेस, Jaipur
रामबाग पैलेस के ग्रैंड प्रेसीडेंसीयल Suite में एक रात रुकने का किराया 6 लाख रुपये है।
द लीला पैलेस, Delhi
रामबाग पैलेस के Maharaja Suite में एक रात रुकने का किराया 45 हजार रुपये है।