Wednesday, December 13, 2023

परीक्षा देने आई छात्रा भटक गई रास्ता, पुलिस अधिकारी ने परीक्षा केंद्र पहुँचाकर जीता सबका दिल

आमतौर पर हमारे देश में पुलिस की छवि कुछ खास अच्छी नहीं है लेकिन धीरे-धीरे अब उनकी छवि बेहतर होती दिखाई दे रही है। पुलिस के बारें में आपने कई खबरें ऐसी सुनी होगी जिसमें पुलिस की एक अलग और इंसानियत भरी तस्वीर देखने को मिलती है। इस बार भी पुलिस की कुछ ऐसी तस्वीर सामने निकलकर आई है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

मामला कोलकाता पुलिस का है..

यह खबर कोलकाता पुलिस की है जिसके बारें में कोलकाता पुलिस के अधिकारिक फेसबुक हैंडल से शेयर की गई है। पोस्ट में शेयर की गई दो तस्वीरों में से एक युवा छात्रा और एक हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड ओसी सौविक चक्रवर्ती के रूप में की गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, लगभग 11.20 बजे इन्स्पेक्टर सौविक चक्रवर्ती राजा कटरा के समीप स्ट्रैंड रोड पर गश्त करने के दौरान ही उन्होंने स्कूल ड्रेस में एक लड़की को रोते हुए और दूसरों से मदद की गुहार लगाते हुए देखा।

आगे लिखा गया कि, छात्रा को एग्जाम सेंटर के पते को समझने में गलती हो गई जिस वजह से वह गलत जगह पहुंच गई। ऐसे में परीक्षा में देरी होने और रास्ता भटकने के कारण रोते हुए लोगों से मदद मांग रही थी। उसी दौरान सौविक ने इसका कारण पुछा तो लड़की ने बताया कि वह NS रोड पर रहती है और माध्यमिक स्कूल की परीक्षार्थी है। परीक्षा केंद्र श्यामबाजार में आदर्श शान्ती निकेतन था जहां वह अकेले ही परीक्षा देने जा रही थी।

यह भी पढ़ें:- किसान ने उगाया विश्व का सबसे बड़ा सूरजमुखी, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

पुलिस ने की छात्रा की मदद

छात्रा ने बताया कि घरवाले दादाजी के अन्तिम संस्कार के लिए गए हैं जिस वजह से वह अकेले ही परीक्षा केंदृ जा रही थी लेकिन रास्ता भटक गई। इतना जानने के बाद इन्स्पेक्टर ने छात्रा को चिन्ता नहीं करने के लिए कहा और पुलिस की अधिकारिक वाहन में बैठाकर परीक्षा केंद्र को ओर चल पड़े। पुलिस के इस कदम ने छात्रा को 11.30 में एग्जाम सेंटर पर पहुँचा दिया और इस तरह उसका एग्जाम छुटते-छुटते रह गया।

लोग कर रहे हैं पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ

पुलिस के इस कार्य के बारें में फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद इसे कई हजार लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। वहीं अनेकों यूजर्स पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं और सौविक चक्रवर्ती की कर्तव्यनिष्ठा की चारों ओर प्रशंशा हो रही है।