Home Community

अगर 50 मिनट में 3 पराठा खा लिए तो जिंदगी भर मिलेगा मुफ्त खाना, आजतक आप इससे बड़ा पराठा नही देखे होंगे: Tapasya Paratha Junction

यदि आपको जिंदगी भर फ्री में खाना मिल जाए तो कितने मजे की बात होगी। जिंदगी भर मुफ्त में खाना मिलने की बात सुनकर किसी को को भी मजाक लगना लाजिमी है लेकिन आपको बताते चलें कि ऐसा संभव हो सकता है। आपको ले चलते हैं एक ऐसे ढाबे में जहां पर आप जिंदगी भर मुफ्त में खाना प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं यह कैसे संभव है।

रोहतक-दिल्ली बायपास पर तपस्या पराठा जंक्शन है जो जिंदगी भर मुफ्त में खाना खिलाने की बात को हकीकत बना सकता है बशर्ते कि उसके द्वारा दिए गए कुछ चैलेंज को स्वीकार कर उसे पूरा करना पड़ेगा। इस पराठा जंक्शन में आपको 40 अलग-अलग तरह के पराठे खाने को मिल सकते हैं जिसके कारण यह पराठा जंक्शन काफी मशहूर भी है।

Tapasya Paratha Junction

पराठे की खासियत और कीमत

यहां मिलने वाले पराठे की साइज व्यास में ये 2 फुट, वजन में 1200 ग्राम, इसकी स्टफिंग 700 ग्राम की होती है। इसके बाद यदि एक पराठे की कीमत की बात करें तो यह 150-350 रुपए का होता है।

यह भी पढ़ें :- एक खाना बनाती है तो दूसरी मरीज़ों तक पहुंचाती है.. पटना की यह दो बहनें किसी हीरो से कम नही हैं

विडियो में देखें सबसे बड़े पराठे को

आखिर क्या है वह चैलेंज

तपस्या पराठा जंक्शन द्वारा दिया गया चैलेंज बड़ा ही अनूठा है। दरअसल जिंदगी भर मुफ्त खाना मिलने का चैलेंज यह है कि आपको 40 मिनट में यहां के तीन पराठे खाने होंगे। यदि आप 40 मिनट में तीन पराठे खा लेते हैं तो तपस्या पराठा जंक्शन आपको जिंदगी भर मुफ्त में खाना खिलाएगा।

अब तक महज दो लोग हीं कर पाए हैं इस चैलेंज को पूरा

40 मिनट में 3 पराठा खाने की बात को सुनकर हो सकता है आपके दिमाग में यह बात आई हो कि यह तो बहुत हीं आसान है लेकिन आपको बताते चलें कि अभी तक मात्र दो हीं ऐसे व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने इस चैलेंज को पूरा किया है। रोहतक के रहने वाले अश्विनी और मध्यप्रदेश के महाराज ने तपस्या पराठा जंक्शन के इस चैलेंज को पूरा किया है जिसके बाद यह दोनों वहां पर मुफ्त में खाना खा रहे हैं।

दूर-दूर से आते हैं लोग

इस पराठा जंक्शन के मालिक मुकेश गहलावत का कहना है कि वे इस कारोबार से 10 साल से जुड़े हैं और उन्होंने अपनी बेटी तपस्या के नाम पर इस पराठे जंक्शन का नाम रखा है एक तो 40 तरह की वैरायटी के पराठे खाने और दूसरी इसके द्वारा दिए गए नायाब चैलेंज को आजमाने करने के लिए दूर दूर से लोग आते रहते हैं।

यदि आप भी तपस्या पराठा जंक्शन के इस नायाब चैलेंज को आजमाना चाहते हैं तो आपको रोहतक-दिल्ली बायपास पर स्थित इस पराठा जंक्शन की ओर रुख करना होगा।

Exit mobile version