आजकल के युवा नौकरी करने के बजाय खुद का व्यवसाय करने में अधिक रुचि रख रहे हैं और इसके लिए वे बेहतरीन आइडिया पर काम भी कर रहे हैं, जिससे कई युवा स्टार्टअप में नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। हालांकि, किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले बाजार मे उसकी मांग को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि व्यवसाय को आसानी से आगे बढ़ाया जा सकें।
यदि आप भी खुद का स्टार्टअप (Startup) शुरु करना चाहते हैं, तो LED बल्ब का बिजनेस अच्छा साबित हो सकता है और मार्केट में भी इसकी डिमांड काफी अधिक है। इस बिजनेस के जरिए सरकार की तरफ से बल्ब बनाने का प्रशिक्षण भी दी जाती है। (LED Bulb Making Business Idea)
क्यों है LED बल्ब फायदेमंद?
LED का फुल फॉर्म “लाइट एनिटिंग डायोड” होता है। सामान्यतः घरों मे LED बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बिजली की खपत कम होता है और साथ ही बिजली बिल भी कम आता है। इसके अलावा LED बल्ब प्लास्टिक तत्वों के बने होते हैं इसलिए इनके जल्दी टूटने या फ्यूज होने का खतरा कम रहता है।
एक LED बल्ब लगभग 50 हजार घंटे या उससे अधिक समय तक चलने में सक्षम होता है, वहीं इसकी तुलना में CFL बल्ब महज आठ हजार घंटे ही चल पाने में सक्षम है। ऐसे में इसका स्टार्टअप युवाओं को काफी फायदा दे सकता है, वहीं इसे दोबारा रिसाइकिल करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक तरह जहां अन्य बल्बों में पारा का प्रयोग किया जाता है, वहीं LED बल्ब में इसका इस्तेमाल नहीं होता है, जिससे इसे बनाना सरल और नुक्सान रहित होता है।
LED बल्ब का बिजनेस (LED Bulb Making Business)
LED बल्ब का व्यवसाय शुरु करने के लिए निवेश करने की जरुरत होती है। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो और स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज जैसी संस्थाएं इसे बनाने का प्रशिक्षण दे रही है। यदि आप भी इस व्यवसाय को शुरु करना चाहते हैं, तो स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत इन संस्थाओं से इसकी ट्रेनिंग लेकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा बल्ब बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद आप LED बल्ब बनाने और बेचने वाली कम्पनियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस बिजनेस की शुरुआत ट्रेनिंग के बाद सिर्फ 50 हजार रुपये की निवेश से किया जा सकता है, वहीं इसके लिए किराए पर दुकान या फैक्ट्री लेने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इस बिजनेस को घर पर आराम से शुरु किया जा सकता है। हालांकि, इस स्टार्टअप में कच्चे माल की खरीद और उसे बनाने के लिए कारीगरों की जरुरत होगी।
यह भी पढ़ें :- तोरई के लूफा से करें लाखों में कमाई, एक Natural Loofah हज़ारों में बिकती है: बिज़नेस आईडिया
सालाना कमा सकते हैं लाखों रुपये (LED Bulb Making Business Profit)
बता दें कि, एक एलईडी बल्ब को बनाने में ₹50 का खर्च आता है। जबकि एक LED बल्ब की मार्केट वैल्यू 100 से 120 रू तक होती है। इस हिसाब से एक बल्ब तैयार करके दोगुना आमदनी कमाया जा सकता है, जबकी सालाना आय लाखों रुपये है।
इसके अलावा यदि कोई एक दिन में 100 बल्ब को बनाता है तो उसकी बिक्री करके पांच हजार रुपये कमाया जा सकता है। इसके अनुसार, एक माह में डेढ़ लाख रुपये और सालाना 18 लाख रुपये की मोटी कमाई की जा सकती है। वहीं यदि मैटेरियल और मजदूरों की फीस को कम कर दिया जाए तो भी सालाना 12 लाख रुपये की आमदनी होगी।
यदि आप भी अपना स्टार्टअप शुरु करने की चाहत रखते हैं, तो मजह 50 हजार रुपये का निवेश करके LED बल्ब बनाने का बिजनेस (LED Bulb Making Business) शुरु करके मोटी रकम कमा सकते हैं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।