Wednesday, December 13, 2023

इस सोलर पैनल को लगाने के बाद मात्र 200-300 का बिल आएगा, कम्पनी दे रही है फ्री ट्रेनिंग और मेंटेनेन्स: Loom Solar

हम 21वीं सदी में नई तकनीकों से घिरे हुए हैं। जितनी बेहतर लाइफस्टाइल उतना ही ज्यादा गैजेट्स से हमारा लगाव। इसके साथ ही बेतहाशा बिजली की खपत भी। लंबे चौड़े इलेक्ट्रिसिटी बिल किसे पसंद है? खासकर, जब आपके पास सोलर पावर पैनल (Solar power panels) का ऑप्शन हो। सौर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन (Electricity from solar energy) की क्षमता ने सोलर पावर पैनल को इतना खास बना दिया है कि राज्य और केंद्र की सरकार भी अपने बजट में इसके लिए खास राशि आवंटित कर चुकीं हैं।

इस विषय में The logically ने सोलर पैनल Manufacturing कंपनी LOOM SOLAR PVT. LTD. से बात की। LOOM SOLAR ने 2018 से देश – विदेश में सोलर पैनल सेल करना शुरू किया था। बातचीत से मिली जानकारी के अनुसार यह कंपनी अबतक देश में अलग – अलग जगहों पर 50 हज़ार घरों से भी ज्यादा सोलर पॉवर पैनल पहुंचा चुकी है।

Solar power panels

सोलर पॉवर पैनल लगवाने के बाद 80-90 रुपए आया बिजली का बिल

कंपनी के मार्केटिंग हेड निशी चंद्रा ने काफी रोचक बात भी सांझा की है। उनका कहना है “अगर आप चाहें तो पूरे घर की बिजली सोलर पैनल से चलाई जा सकती है। केरला में कुछ जगहों पर ऐसा देखा भी गया है जहां सोलर पैनल लगवाने के बाद बिजली का बिल मात्र 100 – 200 रुपए आया। लेकिन इसके लिए आपके पास 3KW सोलर सिस्टम की आवश्यकता है।”

यह भी पढ़ें :- प्रवासी मजदूरों की राशन संबंधी समस्याओं के मद्देनज़र ‘मेरा राशन ऐप’ लॉच किया गया है: जानिए सबकुछ

लूम सोलर आपको देगा सर्विस और ट्रेनिंग

2018 में शुरू हुई इस कंपनी को काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है। विदेशों से भी लोग इसकी ओर सक्रिय हैं। इसमें दो राय नहीं कि सोलर इंडस्ट्री इस समय फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री बन कर उभर रही है। इनमें लूम सोलर काफी बेहतर तौर पर काम कर रहा है। यह कंपनी गूगल मीट पर सप्ताहिक क्लासेज चलाती है जहां आपको सोलर पावर पैनल से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाती है। साथ ही अगर आप सोलर इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करने या स्टार्टअप की सोच रहें हैं तो उसका भी पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है।

Solar power panels

कैसे, कब और कहां लगवाएं सोलर पॉवर पैनल?

फिलहाल, सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि ज्यादातर लोगों को सोलर पैनल के बारे में पता ही नहीं होता। चंद लोगों को जानकारी होती भी है तो इसे लगवाने के लिए क्या करना होगा? और कहां संपर्क करना है? ये नहीं पता होता। बता दें पहले सोलर पैनल लगवाने के लिए राज्य सरकार से विशेष परमिशन लेनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कई प्राइवेट कंपनियां हैं जिनसे कांटैक्ट कर के आप इसे डायरेक्ट लगवा सकते हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच लोगों में इसकी डिमांड काफी अधिक होती है। इंडस्ट्रीज, सरकारी कार्यालय, पब्लिक प्लेस के अलावा लोग अब इसे अपने घरों और दुकानों की छत पर भी फिट करवा रहें हैं।

डेवलपमेंट के साथ पर्यावरण को भी खास महत्व

यह कंपनी सोलर पैनल डिस्ट्रीब्यूशन के तौर पर ग्रीन एन्वायरमेंट और सस्टेनेबल डेवलेपमेंट को बढ़ावा तो दे ही रही है। साथ ही इससे कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा। निशी चन्द्र का कहना है कि “कंपनी देशभर से 2500 नए स्टार्ट अप करने वाले रीसेलर्स के साथ टाइअप कर के आगे बढ़ रही है। वह दिन दूर नहीं जब कंपनी का रेवेन्यू 100CR तक पहुंच जाएगा।”

Solar power panels

90 दिन फ्री डेमो की फैसिलिटी

अब बात आती है कास्टिंग की। सोलर पैनल की लागत, रखरखाव और फायदे के बारे में सोचकर ज्यादातर लोग कदम पीछे कर लेते हैं। इसलिए लूम सोलर कंपनी आपके घर सोलर पैनल खरीदने के लिए एक नया स्कीम लेकर आयी है –

सोलर खरीदे आज, पैसा दें 90 दिनों के बाद।
पसंद आये तो रखें, नहीं तो वापस कर दें।”

अगर आप इस बीच संतुष्ट नहीं होते हैं तो बिना पेमेंट कंपनी सारा इक्विपमेंट वापस कर लेगी। इस तरह कंपनी का लक्ष्य 1 लाख के करीब कस्टमर्स तक पहुंचना है।

Solar power panels

जुड़ने के लिए ऐसे संपर्क करें

अगर आपको सोलर पैनल से जुड़ी और अधिक जानकारी चाहिए तो कंपनी की वेबसाइट पर https://www.loomsolar.com/ चेक कर सकते हैं। इसके अलावा LOOM SOLAR नाम से यूट्यूब चैनल पर भी कई जानकारी उपलब्ध है। सोलर पावर पैनल्स को सीखने और समझने के लिए क्लासेज से भी जुड़ सकते हैं।