साइंस और टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है कि कई कठिन काम को भी चुटकी बजाते हुए किया जा सकता है। एक जमाना हुआ करता था जब लोग खेती में जुताई के लिए बैल का उपयोग करते थे। लेकिन आज इतनी मशीनें आ चुकी हैं कि मिनटों में खेतों की जुताई, बुआई एवं कटाई हो जा रही है। वैसे ही लोग पशुपालन में लोग पशुओं के चारे के लिए लम्बी दूरी तय किया करते थे और पशुओं का दूध निकालने के लिए भी लोगों को घण्टो बैठकर परिश्रम करना पड़ता था। लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है कि पशुओं के चारे से लेकर उनकी देखभाल एवं दूध निकालने का कार्य मशीनों से हो रहा है। इससे समय की बचत के साथ-साथ अधिक मुनाफा भी हो रहा है।
साइंस एंड टेक्नोलॉजी सी जुड़ी इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे मशीनों के विषय में यह जानकारी देंगे जिनके द्वारा पशुपालन बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इन मशीनों की सहायता से आप एक साथ हजारों पशुओं की देखभाल कर सकते हैं।
- रोटरी मिल्किंग पार्लर (Rotary milking parlour)
रोटरी मिल्किंग पार्लर (Rotary milking parlour) जैसे टेक्नोलॉजी के जरिए सैकड़ों गायों का दूध एक साथ निकाला जाता है। यह रोटरी मशीन काफी बड़ा होता है और यहां एक-एक करके गायों को चढ़ाया जाता है। यहां इन गायों के बैक पर ऑटोमैटिकली मिल्किंग मशीन को लगा दिया जाता है और फिर इनके आगे चारा को डाला जाता है। जानकारी के अनुसार इस रोटरी मशीन पर गाय घूमते हुए चारा खाती हैं और काफी बिजी हो जाती हैं जिस कारण दूध आसानी से निकल जाता है। गाय चारा खाते हुए दूध देती हैं जिससे दूध की क्वांटिटी भी अच्छी मिलती है।
- काऊ ब्रश (Cow Brush)
काऊ ब्रश (Cow Brush) बहुत ही आकर्षक आविष्कार है। अगर इसे गायों के लिए चमत्कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस ऑटोमैटिक ब्रश की मदद से गायों का मसाच किया जाता है। इस तरह के ब्रश को हर कैटल हाउस में लगाया जाता है और जब भी किसी गाय को प्रॉब्लम हो तो यहां आकर स्वयं को रिलैक्स फील कराती हैं।
- हुफ क्लीनिंग (Hoof Cleaning)
हुफ क्लीनिंग (Hoof Cleaning) जैसी तकनीक की मदद से गाय के खूड़ को साफ किया जाता है। इसमें गायों को फंसाकर उन्हें लेटा दिया जाता है और उसके पैर को बांधकर उसकी सफाई की जाती है। इसके अतिरिक्त अगर गायों कोई एंजरी भी हुई हो तो उन्हें ठीक किया जाता है और उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है।
यह भी पढ़ें :- मत्स्य पालन के अपने शौक को सफल व्यापार में तब्दील कर दिया, शुरू किया एक्वाकल्चर स्कूल
- जेलर टीएमआर मिक्सर (Jaylar TMR Mixture)
जेलर टीएमआर मिक्सर (Jaylar TMR Mixture) एक मिक्सिंग मशीन है जिसकी मदद से गायों का चारा तैयार किया जाता है। चारे के बेल्स को इस मशीन में डालकर उन्हें ग्राइंड किया जाता है। चारे की क्वालिटी बेस्ट हो इसलिए इसमें कई पोषक तत्वों को समाहित किया जाता है। इस चारे से पशुओं को भरपूर पोषण मिलता है और वह ज्यादा दूध देती हैं। जब ये चारा अच्छी तरह मिक्स हो जाता है तो उसे मवेशियों को खाने के लिए डाला जाता है।
- स्मार्ट फेन्स (Smart Fence)
यह एक अस्थायी बॉडर मेकिंग मशीन है। इसमें कुछ केबल के उपयोग से जानवरों के लिए एक बॉडर बनाई जाती है ताकि वह दूसरे क्षेत्र में ना जाए। बॉडर बनाने के उपरांत इसमे हल्की सी बीजली प्रोवाइड कराई जाती है ताकि अगर कोई जानवर इसे टच करे तो उसे हल्का झटका लगे जिससे वह पीछे चला जाए।
- फीड पुसर (Feed Pusher)
फीड पुसर (Feed Pusher) एक रिमोट कंट्रोलर मशीन है जिसकी मदद से गायों के चारे को साइड किया जाता है। चारा खाते समय गायें चारा फैला देती हैं जिससे वापस से इसे साइड करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- मिल्च एक्सप्रेस (Milch Express)
मिल्च एक्सप्रेस (Milch Express) का निर्माण पैचुरा (Patura) द्वारा हुआ है। इस मशीन द्वारा गायों के बछड़ों को दूध पिलाया जाता है। इसके टैंक में दूध के साथ बहुत से न्यूट्रीशियन एवं मिनरल्स को ऐड किया जाता है। मशीनों को बछड़े के बीच लाया जाता है और वे इनपर लगे एक-एक बैक्स को पकड़ लेते हैं और फिर दूध पीना शुरू करते हैं।
- फिशेज स्क्रैपर (Feces Scraper)
अक्सर कैटल हाउसेज में फिशेज स्क्रैपर (Feces Scraper) लगाए जाते हैं ताकि कचरे को साफ किया जा सके। ये हाइड्रोलिक स्क्रैपर गोबर और गंदगी को खिंचकर बाहर निकाल उन्हें एक जगह एकत्रित करता है। बहुत से कैटल हाउस में सफाई के लिए फ्लश का उपयोग भी किया जाता है।
- शिप हैंडलिंग (Sheep Handling)
शिप हैंडलिंग (Sheep Handling) का निर्माण भेड़ो के ट्रीटमेंट के लिए हुआ है। इसे भेड़ो को एंटर कराने के लिए सेंशर लगे होते है। अब इसमें इसका निरीक्षण होता है और फिर अगर इन्हें कोई बीमारी है तो दवा भी दिया जाता है। यहां इनके बॉडी टेम्परेचर के साथ उनकी वेट भी मापी जाती है और जो परेशानियां है उसके लिए मेडिसिन की व्यवस्था की जाती है।
वीडियों देखें:-
- शिप शियरिंग (Sheep shearing)
भेड़ों को इसलिए पाला जाता है ताकि उनके बालों को उतारकर बेचा जाए। उनके लिए बालों से हमारे गर्म कपड़े एवं कम्बल आदि बनते हैं। हालांकि ये प्रोसेस थोड़ा पेनफुल होता है।
हमें उम्मीद है कि हमारे पाठक इस लेख में दी गई टेक्नोलॉजी के विषय में जानकारी हासिल कर उसे अपने पशुपालन में अवश्य उपयोग करेंगे। ताकि वह पशुपालन से समय के बचत के साथ लाभ भी प्राप्त कर सकें।