Sunday, December 10, 2023

महाराष्ट्र का यह किसान 120 पौधे लगाकर कमाए लाखों रूपए, 1.5 लाख की लागत से 5 लाख की कमाई

कृषि में किसानों को सूझबूझ और समझ के साथ जानकारी का होना भी जरूरी है तब वे खेती में अधिक कमाई कर सकते हैं। उन्हीं किसानों में से एक है महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले महेश बालाजी। जिन्होंने अपने खेतों में 120 पौधे लगाकर 5 लाख की कमाई की है। हालांकि उन्होंने अपनी खेती मात्र 1.50 एकड़ भूमि लगाए थे और मुनाफे के तौर पर उन्हें लाखों रुपए मिले।

किसान महेश बालाजी

महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले महेश बालाजी ने अपने खेतों में डेढ़ एकड़ जमीन में चीकू की बुआई की। बुआई के बाद उन्होंने पौधे का अच्छी तरह ध्यान रखा जिसकी बदौलत उन्हें अपनी खेती से 500000 की आमदनी प्राप्त हुई। जिससे उनका मनोबल बढ़ा और उन्हें देखकर यहां के अन्य किसान भी जागरूक हुए। -Chikoo Cultivation By Mahesh Balaji

यह भी पढ़ें:-इस अनोखी मशीन में महज 80 सेकेंड में साफ हो जाते हैं कपड़ें, नहीं पड़ती है पानी और डिटर्जेंट की जरुरत: 80 Wash Machine

पौधे मात्र 120 और कमाई 5 लाख रुपए

आज से लगभग 6 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने खेतों में चीकू के मात्र 120 पौधे लगाए। जिसके 4 साल उपरांत इस पौधे पर फल आने लगे और फिर इनकी तुराई होने लगी। हम आपको यह बता दें कि मार्केट में चीकू की कीमत 60 रुपए प्रति किलोग्राम है। वह बताते हैं कि उन्हें अपनी चीकू की खेती में शुद्ध मुनाफा जोड़कर लगभग 5 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। -Chikoo Cultivation By Mahesh Balaji

होता है 5.4 लाख मीट्रिक टन चीकू प्राप्त

जानकारी के मुताबिक हमारे देश में लगभग 65 हज़ार एकड़ जमीन में चीकू की बुआई की जाती है, जो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात तथा तमिलनाडु में होता है। इस खेती से लगभग 5.4 लाख मीट्रिक टन चीकू प्राप्त हो जाते हैं। चीकू की बुआई रेतीले दोमट, गहरी जलोढ़ तथा काली मिट्टी में की जाती है तभी इसका बेहतर उत्पादन होता है। बुआई से पूर्व मिट्टी को भुरभुरा करने के लिए लगभग तीन बार जुताई कर जमीन को समतल कर दिया जाता है और तब इसकी बुआई होती है।-Chikoo Cultivation By Mahesh Balaji

यह भी पढ़ें:-भारत में स्थित 6 मंदिर जहां गैर-हिंदुओं को नहीं है जाने की अनुमति, सिर्फ हिन्दू ही कर सकते हैं मंदिर में प्रवेश