आजकल एक किसान की बेटी काफी चर्चा में है और इसकी वजह यह है कि एक किसान की बेटी देश की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट (Youngest Commercial Pilot) बनी है। इस कारनामे से पूरा देश उसपर गर्व की अनुभूति कर रहा है।
कौन है वह बेटी जिसने देश का नाम रोशन किया?
सूरत, गुजरात (Gujarat) के शेरडी गांव के किसान कान्तिलाल पटेल की 19 वर्षीय बेटी मैत्री पटेल (Maitri Patel) ने आसमान तक उड़ान भर ली है। मैत्री भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट (Youngest Commercial Pilot) बनी है।
बचपन से ही चाहती थी पायलट बनना
एक रिपोर्ट के अनुसार, मैत्री ने हवाईजहाज उड़ाने का प्रशिक्षण अमेरिका मे लिया। मैत्री का बचपन का ही सपना था कि वह पायलट बने और हवाईजहाज उड़ाए। मैत्री ने Metas Adventists School से इण्टरमीडिएट की शिक्षा पूरी करने के बाद पायलट बनने की ट्रेनिंग ली।
मैत्री के पिता एक किसान होने के साथ ही सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में भी काम करते हैं। वे लोगों को मुम्बई एयरपोर्ट तक ले जाते थे, जहां उन्होंने कई हवाईजहाज को टेक ऑफ और लैंड होते देखा। उसी समय उन्होंने यह फैसला किया कि उनकी बेटी भी हवाईजहाज (Aeroplane) उड़ाएगी और विश्व का भ्रमण करेगी।
बेटी का प्रशिक्षण हो सके इसके लिए बेच दी पैतृक जमीन
मैत्री के पिता ने उन्हें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिलाया। यहां तक कि उन्होंने अपनी बेटी की फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स की फीस के लिए पैतृक भूमि भी बेच दिया।
सिर्फ 12 माह मे ही पूरी कर ली ट्रेनिंग
सामान्य तौर पर पायलट की ट्रेनिंग 18 महिनों में पूरी होती है लेकिन मैत्री ने इसे 12 माह मे ही पूरा कर लिया। मैत्री पटेल (Maitri Patel) कहती हैं कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मैंने कॉल करके अपने पिता को अमेरिका बुलाया और 3500 फुट की उंचाई पर उड़ान भरी। वह आगे कहती हैं कि जिंदगी का यह फल किसी सपने के पूरा होने जैसा था।
मैत्री Boeing हवाईजहाज उड़ाना चाहती है और इसके लिए वह शीघ्र ही ट्रेनिंग शुरु करेंगी।