Sunday, December 10, 2023

छोटे घर में भी उगा सकते हैं मनचाहे पेड़ – पौधे, जानिए वर्टिकल गार्डनिंग की खास तकनीक

शहरों में बढ़ती आबादी के कारण हम कहीं न कहीं मकान या फ्लैट तक सीमित रह गए हैं। जहां पेड़ पौधे लगाने की जगह नहीं होती। कई बार बागवानी प्रेमियों को मन मानकर रहना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसी तकनीकें हैं जिससे कम जगह में भी बागवानी की जा सकती है। वह तरीका है वर्टिकल गार्डनिंग (vertical gardening on wall) वर्टिकल गार्डन नई शैली के बगीचे हैं जिन्हें दीवारों पर बनाया जाता है। कैसे बनाएं वर्टिकल गार्डन, कौन-कौन से पौधों से सजाएं इसे और कैसे रखें इसका ख्याल इन सभी बातों को एक – एक कर समझते हैं।

लिविंग रूम में भी कर सकते हैं गार्डनिंग

पहले तो आप घर की वह दीवार चुन लें जिस पर आपको वर्टिकल गार्डनिंग करनी है। इसे लिविंग रूम (Gardening in living room) में भी किया जा सकता है। दीवार पर आप चाहें तो वुडन फ्रेमिंग कराकर इसमें अपनी पसंद के पौधों लगाए जा सकते हैं। किसी भी बड़ी दीवार पर वुडन फ्रेमिंग करवाएं और इसमें फर्न और मॉस के पौधे लगाएं। फर्न (Fern) और मॉस (Moss) को फ्रेम में ऐसे प्लेस करें कि वो एक पेंटिंग की तरह लगें।

घर छोटा हो तो इस बात का रखें खास ध्यान

अगर आपका घर छोटा है तो भी आप वर्टिकल गार्डन (Indoor vertical garden) बना सकते हैं बस छोटी-छोटी बास्केट लाकर उन्हें अपनी पसंद की दीवार पर फिट करवा दें। अब इनमें अपनी पसंद के पौैधे लगाएं। कोशिश करें कि पौधे, कम ग्रोथ वाले हों, क्योंकि अगर पौधों की ग्रोथ ज्यादा होगी तो उनका ख्याल भी ज्यादा रखना होगा

किचन में करिए हर्बल गार्डनिंग

किचन में कम खर्चे पर हर्बल वर्टिकल गार्डन (Herbal gardening in kitchen) बना सकते हैं। जरूरत है किचन में पड़े टिफिन बॉक्स की। इन टिफिन बॉक्स को आप वुडन वॉल में फ्रेम करवा लें और इसमें अपनी पसंद के हर्बल प्लांट लगाएं। चूंकि हर्बल प्लांट को ज्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए आप आराम से इनका ख्याल रख सकते हैं।

वर्टिकल गार्डन के बारे में और अधिक जाने, देखें विडियो

बालकनी को सजाना है तो इन पौधों का करिए चुनाव

बालकनी में आप फूलों वाली बेल को लगाएं तो अच्छा है। ऐसे पौधों को चुनें जिन्हें बहुत कम पानी जरूरत पड़ती हो। इस प्रकार के बहुत से पौधे हैं, जैसे बोगनवेलिया (Bougenvilla), ग्रास प्लांट (Grass plant) और कैक्टस (Cactus) आदि। जहां तक हो सके, स्थानीय पौधों को ही वर्टिकल गार्डन में लगाएं। ये पौधे स्थानीय वातावरण में जीवित रहने के लिए अनुकूल होते हैं और इन्हें पानी कम देना पड़ता है।

ड्रिप वॉटर सप्लाई का करें इस्तेमाल

वर्टिकल गार्डन में ड्रिप वॉटर सप्लाई सिस्टम (Drip water supply system) का उपयोग कर सकते हैं। इसमें सभी पौधों की जड़ों तक पतली पाइपें बिछाई जाती हैं। इन पाइपों में पौधों की जड़ों के पास एक छोटा छेद रहता है, जिसमें से पानी टपकता रहता है। इससे पौधे को उतना ही पानी प्राप्त होता है जितना आवश्यक हो।