अक्सर जब हम कभी सड़क पर यात्रा करते है तो सड़क किनारे हमे कुछ पत्थर लगे दिखते है, जिसपे गंतव्य स्थानों की दूरी लिखी होती हैं और वो पत्थर जगह-जगह पर अपना रंग बदल देते है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि, ये पत्थर जगह-जगह पर अपना रंग क्यों बदल देते है? शायद कुछ लोग ही गौर करते होंगे कि, इन पत्थरों की रंग अलग-अलग होता है और कुछ लोग ही इन अलग-अलग रंग के पत्थरों के बारे में जानते होंगे। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कि, आखिर सड़क किनारे लगे पत्थरों का रंग अलग-अलग क्यों होते है तथा इन रंगों का मतलब क्या होता है?
सबसे पहले हम आपको बता दें कि, इन पत्थरों को माइलस्टोन (Milestone) कहा जाता है, और अलग-अलग रंग के माइलस्टोन का मतलब भी अलग-अलग होता है। आमतौर पर यह पत्थर पीले, हरे, काले, सफेद, नीले तथा नारंगी रंग के होते है। ―Interesting information about different colored milestones on the side of the road.
तो चलिए जानते है, इन अलग-अलग रंग के माइलस्टोन के बारे में।
पीले रंग का पत्थर :-
जब हम सड़क पर यात्रा कर रहे होते है तो हमें पीले रंग का माइलस्टोन देखने को मिल ही जाता है, लेकिन हमलोग इस बात पर ध्यान नही देते है कि आखिर इस माइलस्टोन का रंग पीला ही क्यों है? अगर आपको पीले रंग का माइलस्टोन सड़कों पर दिख जाए तो आप समझ जाइये कि आप नेशनल हाईवे पर यात्रा कर रहे है तथा अगर इस हाईवे पर सड़क से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो इसके लिए जिम्मेदार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया है यानी केंद्र सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। ―Interesting information about different colored milestones on the side of the road.
हरे रंग का पत्थर:-
अगर सड़क पर यात्रा करते समय आपको हरे रंग का माइलस्टोन दिख जाए तो आप समझ जाइये कि आप स्टेट हाईवे पर यात्रा कर रहे है और इस सड़क पर सड़क से जुड़ी कोई भी परेशानी, जैसे सड़क पर गड्ढे हो या सड़क उखड़ी हुई हो तो इसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार है और इसके लिए आप राज्य सरकार को कोश सकते है।
यह भी पढ़ें :- इस किले तक पहुंचने के लिए जान की बाज़ी लगानी पड़ती है, जानिए महाराष्ट्र के हरिहर किले की कुछ खास बातें
नीला/काला या सफेद रंग का पत्थर
अगर सड़क पर यात्रा करते समय आपको नीला/काला या सफेद रंग का पत्थर दिख जाए तो आप समझ जाएं कि आप किसी बड़े शहर के करीब है तथा वह सड़क किसी जिले के तहत आती है, और इन सड़कों का निर्माण लोकल प्रशासन करता है और इन सड़कों पर गड्ढे या सड़क से जुड़ी कोई परेशानी हो तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। ―Interesting information about different colored milestones on the side of the road.
नारंगी रंग का पत्थर
सड़को पर यात्रा करते समय सड़कों किनारे नारंगी रंग का माइलस्टोन दिख जाए तो आप समझ जाइये कि आप किसी गांव के तरफ जा रहे है तथा ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है और इस प्रकार की सड़कें गांवो से शहर को जोड़ने के लिए बनाई जाती है।
उम्मीद है कि, ‘The Logically’ पर सड़क किनारे लगे अलग-अलग पत्थरों के बारे में यह रोचन जानकारी आपको पसंद आई होगी तथा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।