बढ़ते वज़न को लेकर कुछ लोग इस कदर तनाव व डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं कि आत्महत्या करने जैसा निर्णय तक ले बैठते हैं। 130 किलो वज़न के चलते तनाव के इसी पड़ाव से गुरुग्राम (Gurugram)के जाने-माने 60 वर्षीय मॉडल दिनेश मोहन (Dinesh Mohan) भी गुज़र चुके हैं जब वे केवल 44 साल के थे। जहां वो लगभग डेढ़ साल तक डिप्रेशन का शिकार रहने की वजह से केवल बिस्तर के होकर रह गये थे। इन विषम परिस्थितियों में दिनेश ने न केवल खुद को मोटिवेट किया बल्कि 50 वर्ष की आयु से मॉडलिंग व एक्टिंग (Modeling and Acting) की दुनिया में एक मुकाम हासिल करते हुए सबके लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आये हैं।
130 किलो वज़न बढ़ा चुके दिनेश को सहारे की ज़रुरत महसूस होने लगी थी
60 वर्षीय मॉडल एक्टर दिनेश कहते हैं – “130 किलो वेट गेन करने के बाद मेरी हालत यह हो चुकी थी कि खड़े होने के लिए भी सहारे की ज़रुरत महसूस होती थी, मैं पूरी तहर से परजीवी बन चुका था। लगता था मानों मेरे जीवन का अब कोई मकसद नही और भविष्य में यही बिस्तर मेरी मौत की वजह बन जाएगा”
घरवालों की बातों ने अंदर तक झकझोर दिया था दिनेश को
Humans of Bombay से हुई बातचीत में दिनेश बताते हैं – “मेरी लाइफ का ब्रेकिंग प्वाइंट तब आया जब मेरे घरवालों ने अपना धैर्य खो दिया और कहा कि मैं खुद ही अपनी लाइफ के लिए कोई उद्देश्य नही खोज रहा हूं और शायद मैं देख नही पा रहा कि मैं बिस्तर में मर रहा हूं, मानों इन शब्दों नें मुझे भीतर कही हिला दिया था और इन्ही शब्दों नें मुझे अपने जीवन की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया”
यह भी पढ़ें :- MBA के बाद बैंक की नौकड़ी छोड़ कर शुरू किए अपना स्टार्टअप, आज लाखों रुपये महीने में कमा रहे हैं
खाने के शौक ने बढ़ाया दिनेश का वज़न
हरियाणा के शिक्षा विभाग से 2004 में स्वैच्छिक सेवानिवृति (Voluntary Retirement) ले चुके दिनेश बताते हैं – “मेरा काम ऐसा था कि हर वक्त मुझे अपनी कुर्सी से ही चिपके रहना होता, लोगों के साथ लंबी बातचीत चलती रहती और साथ ही चाय के दौर भी। मुझे कहने में संकोच नही कि मैं बेहद फूडी था जैसे कोई मानसिक विकार था मुझमें, मैं रात को ढ़ेर सारा खाता और अगले दिन ढ़ेर सारी क्रीम के साथ दूध पीता। मेरी इसी अज्ञानता ने मेरा वज़न बढ़ा दिया। अपनी गलती को सुधारने के दौरान मुझे कई बार मानसिक व शारीरिक संघर्षों से भी गुज़रना पड़ा फिर ये सोचकर की पहले ही काफी देर हो चुकी है मैंने अपने कदम वापस नही लिये और मैं 71 किलो तक वज़न कम करने में सफल रहा”
‘आई ऑफ द टाइगर’ की धुन को सुनकर दिनेश ने खुद को मोटिवेट किया
44 साल की उम्र में डिप्रेशन की स्थिति को अपने जीवन का सबसे बुरा दौर बताते हुए दिनेश कहते हैं – “मैंने वज़न कम करने के लिए डायटिशियन द्वारा दिये गये सभी निर्देशों को तो फॉलो किया। ऐसे में अमेरिकन रॉक बैंड सर्वाइवर( American Rock Band Survivor) के गाने ‘आई ऑफ द टाइगर’ (Eye of the Tiger) की धुन ने मानों मेरे जीवन को मकसद दिलाने में सबसे ज़्यादा मदद की, इसके अलावा डॉ ब्रायन विस(Dr. Brayan Wisse) की किताब “Many Lives, Many Masters” ने मुझे समझाया कि अब मुझे खुद के लिए जीना होगा और मैं समझ गया कि अब इन परिस्थितियों से उबरने का समय आ गया है”
फैशन मैग्ज़ीन के लिए काम कर चुके हैं दिनेश
डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहने के बाद फिटनेस पर फोकस करते हुए दिनेश ने 50 साल की आयु तक 71 किलो से भी ज़्यादा वजन कम कर लिया था। जिसने उनके आत्मविश्वास को बल दिया और उन्होने एक फैशन मैग्ज़ीन के साथ काम करना शुरु कर दिया। इस मैंग्ज़ीन ने अपने कवर पेज पर दिनेश की मोटिवेशनल स्टोरी पब्लिश करते हुए उनके पहले और ट्रासंफोर्मेशन की तस्वीर फक्र के साथ छापीं।
दिनेश ने 50 की आयु में रखा माडलिंग की दुनिया में कदम
The Hindu अखबार से हुई बात में दिनेश ने कहा कि – “मेरा मानना है कि ऐज इस जस्ट अ नंबर(age is just a number) इंसान की आयु नही बल्कि उसका दिमाग व सोच उसे बूढ़ा बनाती है। फैशन मैग्ज़ीन में मेरी ट्रासंफोर्मेशन की तस्वीरें को इतनी प्रसिद्धि मिली की मुझे कई बड़ी मॉडलिंग एजंसियों के कॉल्स आने लगे। मैंने भी इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए ऑडिशन्स देने शुरु कर दिये जिसमें मेरे प्रतियोगी बेहद युवा लड़के हुआ करते थे, पर उनकी तुलना में मुझे सिलैक्ट कर लिया जाता जो मुझे और ज़्यादा मोटिवेट करता था, आज मैं अपने जीवन के हर अनुभव को अपने लिए ज़रुरी मानते हुए उनसे प्यार करता हूं”
’60 years old Silver Fox’ मुताबिक नाम से मशहूर दिनेश सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं
अपने स्टाइलिश लुक्स, अपनी ट्रेड मार्क रिप्ड एंड टोर्न्ड जींस(Ripped and Torned Jeans) और जबरदस्त मर्दाना हैंडबॉलर मूछों के साथ 60 वर्षीय मॉडल दिनेश मोहन को अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Instagram followers) द्वारा ’60 years old Silver Fox’ नाम दिया गया है। इस उम्र भी तमाम फोटो शूट्स और रैंप पर अपने जलवे बिखरने के बाद दिनेश ने मलयालम फिल्म “रोसारियो फैमिली” के अलावा रजनीकांत और सलमान खान के साथ “भारत” फिल्म में भी काम किया है।
दिनेश को रैंप पर चलते देख गर्व महसूस करती है उनकी फैमिली
वर्तमान में, रैंप पर जलवे बिखेरता व युवा मॉडल्स को टक्कर देता दिनेश का वॉक उनकी फैमिली को यह कहने पर मजबूर कर ही देता है कि – “जो व्यक्ति खड़ा दूसरों की मदद से होता था आज वो रैंप पर चल रहा है जो कि बेहद गर्व की बात है”
फिटनेस को आवश्यक मान चुके दिनेश जिम करना कभी नही भूलते
आज फिटनेस को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए दिनेश रोज़ाना योगा, एक्सरसाइज़, पुशअपस्, वेटलिफ्ट सब करते हैं। इतना ही नही अपनी मोटिवेशनल स्टोरी के बारे में बताते हुए कहते हैं- “उम्मीद है कि मेरी कहानी एक उदाहरण के रुप में जीवन से हार मान चुके और जो लोग खुद पर ही विश्वास करने में असमर्थ है उन्हे मोटिवेट करेगी” सोशल मीडिया पर छाये मॉडल-एक्टर दिनेश की ट्रासफोर्मेशन पिक्स को बेहद कम समय में ही उनकी फेसबुक पोस्ट पर 20 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स और 1500 से भी ज़्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।