Wednesday, December 13, 2023

बच्ची ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही थी, 16 करोड़ की दवा में प्रधानमंत्री ने 6 करोड़ माफ कराया

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी’ (Spinal Muscular Atrophy) एक ऐसी बीमारी है जिसमे तंत्रिका कोशिकाएं काम करना बन्द कर देती है तथा उनका मांसपेशियों की गतिविधि पे नियंत्रण नहीं रहता। यह एक आनुवंशिक बीमारी है जो नर्वस सिस्टम और स्वैच्छिक मांसपेशी के काम को प्रभावित करती है। इसी बीमारी से एक बच्ची ग्रसित है जिसका नाम तेरा कामत ( Teera Kamat)जो कि मुंबई के उपनगरीय अस्पताल में भर्ती है। इस बच्ची की उम्र 5 साल है।

‌सोशल मीडिया पर ” तेरा “( Teera) के माता – पिता ने बेटी के चिकित्सा स्थिति साझा किया ‌वर्ष 2021, जनवरी मे “तेरा कामत” के माता – पिता, प्रियंका और मिहिर ने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बेटी के चिकित्सा स्थिति साझा की। प्रियंका और मिहिर ने सरकार से दवाओं पर आयात शुल्क और जीएसटी माफ करने का आग्रह किया।

Modi Govt Helps 5-Month-Old Teera



‌सरकार ने दवाइयों पर छह करोड़ रुपये का आयात शुल्क एवं जीएसटी माफ कर दिया :-

‌केंद्र सरकार ने छोटी बच्ची के दवाइयों पे 6 करोड़ रूपये का आयात शुल्क तथा जीएसटी माफ किया है।

‌मंगलवार को बीजेपी नेता ने यह खबर शेयर की :-

‌बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ये खबर मंगलवार को शेयर किया।



‌लोगो ने की सरकार की तारीफ :-

‌सरकार के द्वारा आयात शुल्क और जीएसटी माफ करने पर लोगो ने सरकार की खूब तारीफ की। लोगो ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर इस तरह के बच्चो को सरकार के द्वारा मदद मिलेगी तो कोई भी बच्चा ऐसी बीमारियों से नहीं मरेगा।