Wednesday, December 13, 2023

बिना नौसेना और वायुसेना का देश है ‘भूटान’ जिसकी मदद के लिए भारत रहता है हमेशा तत्पर, देखिए कुछ यूं होती है सुरक्षा

किसी भी देश के लिए उसकी सेना सबसे महत्त्वपूर्ण अंग मानी जाती है। सभी देश अपनी सुरक्षा के लिए जल, थल और वायुसेना का गठन करते हैं, ताकि हमले की स्थिति में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया सके।

जानकर हैरानी होगी कि विश्व में एक ऐसा भी देश है, जिसके पास देश की सुरक्षा के लिए ना तो खुद की वायुसेना (AirForce) है और ना ही नौसेना (Navy) है। यह देश अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे देश पर निर्भर है।

भुटान (Bhutan) हिमालय पर बसा दक्षिण-एशिया (South-Asia) का महत्त्वपूर्ण एक छोटा-सा देश है, जहां सिर्फ खुबसूरत पहाड़ और पहाड़ियां ही हैं। भूटान का स्थानीय नाम “ड्रुक यूल” है, जिसका अर्थ अजहदा (ड्रैगन) का देश होता है।

Bhutan is a country without airforce and navy

वायुसेना और नौसेना नहीं होने की क्या है वजह?

भूटान (Bhutan) में अपनी नौसेना या वायुसेना नहीं होने की वजह यह है कि यह तिब्बत और भारत के बीच स्थित लैंडलॉक अर्थात भूमि आबद्ध देश है। वहीं वायुसेना के क्षेत्र में भारत, भूटान की सुरक्षा करता है। जानकारी के लिए बात दें कि भूटान की स्वतंत्रता सदियों से चली आ रही है। यह अपने इतिहास में कभी उपनिवेशित नहीं हुआ है। – country without airforce and navy

यह भी पढ़ें :- जानिए 11 देशों के बारे में जहां इंडिया की करेंसी का बहुत कीमती है, यहां महज़ 1 रुपए में खरीद सकेंगे अनेकों सामान

अपनी आर्मी है मौजूद

हालांकि इस देश के पास आर्मी है, जिसे रॉयल भूटान आर्मी कहा जाता है। यह रॉयल भूटान पुलिस और रॉयल बॉडीगार्डस का संयुक्त नाम है। इन्हें भारतीय सेना ही प्रशिक्षण देती है। – country without airforce and navy

Bhutan is a country without airforce and navy

20 हजार फीट से अधिक उंचाई वाले पहाड़ों पर चढ़ने की नहीं है अनुमति

भूटान में स्थित ‘गंगखार पुनसुम’ पहाड़, जिसकी ऊंचाई 24, 840 फिट है। इसे यहां का सबसे उंचा पहाड़ कहा जाता है। दरअसल भूटान सरकार इस पहाड़ पर चढ़ने की अनुमति किसी को नहीं देती है। अनुमति नहीं देने की वजह यह है कि वहां के लोग पहाड़ों को भगवान के समान मानते हैं। ऐसे में गंगखार पुनसुम भी उनके लिए ईश्वर समान हैं।

पहाड़ों पर चढ़ने को लेकर भूटान सरकार ने वर्ष 1994 में एक कानून भी पास किया था, जिसके अनुसार पर्यटकों को 20 हजार फीट की उंचाई वाले पहाड़ों पर ही चढ़ने की अनुमति होगी।

Bhutan is a country without airforce and navy

तंबाकू पर है पूर्ण प्रतिबंध

भूटान (Bhutan) देश की एक और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां तंबाकू (Tobacco) पूरी तरह से प्रतिबंधित (Prohibited) है। वर्ष 2004 में इस देश ने तंबाकू पर रोक लगा दी है। भूटान विश्व का ऐसा पहला देश है, जहां तंबाकू से बने प्रोडॉक्ट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद भी यदि कोई इसे खरीदते या बेचते पकड़ा जाता है, तो उसके लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है। – Bhutan is a country without airforce and navy