Wednesday, December 13, 2023

इस कम्पनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों की पहली पसन्द, मात्र 46,640 रूपये है कीमत

जिस तरह पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है वह आम जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि इसके निवारण के लिए भारत में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन यानि ई-स्कूटर आ चुका है और इसका डिमांड बढता हीं जा रहा है। आईए इस लेख द्वारा हम यह जानते हैं कि कौन-सी ई-स्कूटर मार्केट में अधिक बिक रही है और उसकी कीमत क्या है???

भारत की नम्बर 1 ईवी कम्पनी हुई लॉन्च

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) का ई-स्कूटर हमारे देश में अधिक बिक रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक कम्पनी अपने बेहतरीन मॉडल से लोगों का दिल जीत रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन ईवी मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक सबसे पसंदीदा ब्रांड बना है। इस अवसर पर इस कंपनी ने अपना एक नया कैंपेन “भारत की नंबर वन ईवी कंपनी” लॉन्च की है। हीरो का बेहतरीन मॉडल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और लोग इसे खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। -Which e-scooter is selling more in the market

Most selling Electric Scooter in India

मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया कस्टमर्स को धन्यवाद

नवीन मुंजाल जो कि हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, उन्होंने बताया कि हम ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं जिनके कारण हीरो भारत के नंबर वन इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड बना। हम इस बात से अत्यधिक खुश है कि हमारे उपभोक्ता जागरूक होकर इको फ्रेंडली विकल्प का चयन कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ई-स्कूटर का डिमांड बढ़ा है जिससे हमें इंडिया का सर्वोच्च ईवी ब्रांड बने रहने में सहायता हुई है।
-Which e-scooter is selling more in the market

Most selling Electric Scooter in India

मिल रहा है उचित मूल्य पर

जानकारी के अनुसार हीरो इलेक्ट्रिक विश्व में करीब 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। परन्तु इसका सबसे कम कीमत वाला ई-स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स (VRLA) है जो लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। इस स्कूटर की कीमत 46,460 रुपए है। इसमें दो कलर ऑप्शन मौजूद है। अगर आप इसे फुल चार्ज कर लेते हैं तो 50 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही इस फुल चार्ज करने में आपको लगभग 8 से 10 घंटे का वक्त लग सकता है। -Which e-scooter is selling more in the market

Most selling Electric Scooter in India

जमकर हो रही है बिक्री

त्योहारी सीजन में इसकी बिक्री अत्यधिक मात्रा में हुई है। इस कंपनी ने यह बताया कि वर्ष 2021 में 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक उन्होंने लगभग 24000 स्कूटर की बिक्री की है। अगर इसके रिटेल बिक्री आंकड़े की तुलना पिछले वर्ष से की जाए तो वह दुगुनी हुई है। कंपनी ने यह जानकारी दिया कि 1 वर्ष पूर्व उन्होंने 11, 339 स्कूटर की ही बिक्री की थी जो आज दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है। -Which e-scooter is selling more in the market