Home Community

वह 5 सरकारी ऐप जो आपके बहुत काम के हैं, इनके बारे में पूरी डिटेल्स जान लीजिए

बदलते वक्त और बढ़ती आवश्यकताओं के बीच मोबाइल फोन आज लोगों की मूलभूत ज़रुरतों में से एक बनता जा रहा है। इसी प्रकार, अपने फोन पर डाउनलोड किये गये विभिन्न ऐप्स के द्वारा आप न केवल एंटरटेन होते हैं बल्कि अपने आस-पास चल रही बहुत सारी रोज़मर्रा की घटनाओं व जानकारियों से परिचित भी होते हैं।

आजकल काफी सारे गवर्मेंट ऐप्स भी आ गये हैं जिनकी मदद से आप दैनिक कार्यों के साथ अपने ऑफिस के काफी काम भी निपटा सकते हैं। पिछले साल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अप्रैल में केंद्र सरकार द्वारा शुरु किये गये आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना हर किसी के लिए बेहद आवश्यक कर दिया गया था। वर्तमान में जब कोरोना महामारी एकबार फिर से अपना चरम रुप इख्तियार कर चुकी है ऐसे में आरोग्य सेतु ऐप आपके फोन में होना लाज़मी हो गया है। इसके अलावा MyGov, mParivahan, Digilocker और UMANG जैसे सरकारी ऐप्स को डाउनलोड करना भी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इन पांचो सरकारी ऐप्स की खासियतों को बताने जा रहे हैं , कि किस तरह इन ऐप्स के ज़रिये आप कब और कैसे लाभ उठा सकते हैं…

Must download these five government apps

आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App)

गत वर्ष देश में हुए कोरोना ब्लास्ट को देख कर भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप शुरु किया गया था और सभी देशवासियों के लिए इसकी अनिवार्यता तो निर्धारित कर दिया गया था। मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, स्टेशन अथवा एयरपोर्ट आप जहां भी जायें ये ऐप मोबाइल में होना आवश्यक है। इसका उपयोग कोरोना संक्रमितो की पोज़िशन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस ऐप में ओडियो-विडियो की शक्ल में कोरोना से बचाव के कई माध्यम भी देखने को मिलते हैं। हालांकि इस साल जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरु हो चुका है फिर भी कोरोना संक्रमण के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। इन परिस्थितियों में इस ऐप के ज़रिये आप बिना कोविन पोर्टल पर गये अपने कोविड टीकाकरण के लिए आराम से रजिस्टर करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- आखरी डेडलाइन से पहले इन स्टेप्स को फॉलो कर कीजिए आधार – पैन लिंक, अन्यथा कार्ड डिएक्टिवेट होने के साथ लगेगा जुर्माना

डिज़ीलॉकर डिज़िटल ऐप (DigilockerDigital India)

DigilockerDigital India मुहिम की एक खास पहल है Digilocker ऐप, जिसकी मदद से पेपरलेस गवर्नेंस को अस्तित्व में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस ऐप पर सरकार द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत अन्य दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी आप सहेज कर रख सकते हैं। साथ ही अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी आप यहां अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर आपके डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रहते है और जरूरत पड़ने पर आप इसे मोबाइल पर ऐक्सेस करने के साथ ही उसे शेयर भी कर सकते हैं।

माई गवर्मेंट ऐप (MyGov App)

MyGov Appलोगों के लिए बेहद जरूरी और उपयोगी ऐप है जहां आप सरकारी क्रियाकलापों में अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं और पॉलिसी मेकिंग का हिस्सा बन सकते हैं। आप सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिए जरूरी फीडबैक, आइडिया और टिप्पणी दे सकते हैं। लोकतंत्र में सहभागिता के लिए MyGov App डेवेलप किया गया है। सरकार इस ऐप के जरिये लोगों के विचार जानती रहती है।

एमपरिवहन ऐप (mParivahan App)

mParivahan App, इस सरकारी ऐप के जरिये लोगों को ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी काफी सारी जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाती है। mParivahan App के जरिये आप रजिस्टर्ड बाइक और कार की डीटेल देख सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से आप कार और बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी भी बना सकते हैं। आप अगर कोई सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन डीटेल समेत कई जानकारी देख सकते हैं।

उमंग ऐप (UMANG App)

UMANG यानि (Unified Mobile Application for New-Age Governance App) मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन टेक्नॉलजी (MeitY) और National e-Governance Division (NeGD) के संयुक्त प्रयास से डेवेलप किया गया है और यह मोबाइल खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद ज़रुरी है। इस ऐप पर हेल्थकेयर, फाइनेंस, हाउसिंग, एनर्जी, एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, यूटिलिटी,पर रोज़गार और स्कील्स् की जानकारी मिलती है। इस ऐप के जरिये आप पीएफ स्टेटस समेत अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

आज की भाग-दौड़ भरी ज़िदंगी से तालमेल बैठाने के लिए यदि आप अपने लिए स्मार्टफोन को ज़रुरी समझते हैं तो ऐसे में इन सरकारी ऐप्स को डाउनलोड़ कर इनका उपयोग करना आपको निश्चित तौर पर आवश्यक जानकारियों से अपडेट तो रखेगा ही आपको और स्मार्ट बनाएगा।

अर्चना झा दिल्ली की रहने वाली हैं, पत्रकारिता में रुचि होने के कारण अर्चना जामिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब पत्रकारिता में अपनी हुनर आज़मा रही हैं। पत्रकारिता के अलावा अर्चना को ब्लॉगिंग और डॉक्यूमेंट्री में भी खास रुचि है, जिसके लिए वह अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करती रहती हैं।

3 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version