वर्तमान में कोरो’ना के कहर के कारण अधिकतर देश की वित्तीय स्थिति कमजोर हो चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान का उसके एक साथी देश ने मजाक बना दिया है। मित्र देश को जब पाकिस्तान ने पैसे नहीं चुकाए तब उसने इनकी सरकारी विमान कम्पनी “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस” (Pakistan International Airlines) के “बोइंग-777 यात्री विमान” को जब्त कर लिया।
पाकिस्तान के खास मित्र देश ने किया बेइज्जत
पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान को यह विमान लीज पर मिला था और जब पाकिस्तान ने इसके पैसा नहीं दिए तब इसके मित्र ने विमान को जब्त कर लिया। यह कोई और देश नहीं बल्कि पाकिस्तान का खास मित्र मलेशिया (Malaysia) है।
जब इस विमान को जब्त किया गया, उस वक़्त विमान में यात्री और स्टाफ सभी इसमे प्रवेश कर चुकें थे लेकिन मलेशिया ने इन सभी को विमान से बाहर का रास्ता दिखा दिया और पाकिस्तान का मज़ाक बना दिया।
यात्रीगण और स्टाफ सभी को हुई दिक्कत
आपको बता दें कि वर्ष 2015 में पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस ने 2 एयरक्राफ्ट और बोइंग-777 को वियतनामी कम्पनी से लीज पर लिया था। जब मलेशिया ने इस विमान को जब्त किया तब इसमें यात्री और स्टाफ सभी मौजूद थे। इस कारण इन सभी को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। सभी कुआलालंपुर में फंसे रहें। यह जानकारी मिली है कि इन सभी को 14 दिन क्वारन्टीन रहना पड़ेगा।
ट्वीट कर कहा गया कि रखा जाए यात्रियों का ध्यान
पीआईओ ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार को आवाज़ उठाने के लिए कहा। पीआईए ने ट्वीट किया और लिखा कि यात्रियों और सभी स्टाफ का देखभाल हो रहा और इनके यात्रा के लिए व्यवस्था का इंतजाम भी हो रहा है। आगे एयरलाइंस ने ट्वीट किया और कहा कि पीआईए ने पाकिस्तान गर्वमेंट से कूटनीतिक चैनल के माध्यम से इस मुद्दे को उठाने की मांग की है।
The Logically उम्मीद करता है कि जो व्यक्ति और स्टाफ विमान में बैठें थे, वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।