Home Community

दहेज और पति के भार को ढोती हुई इस दुल्हन के बढ़ते कदम बहुत कुछ बयां कर गए – वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया (Social media viral) पर बीते कुछ दिनों पहले एक तस्वीर वायरल हुई। जिसमें कच्ची उम्र में ही दुल्हन बन गई लड़की दहेज और अपने पति के भार को ढोकर कदम बढ़ाती हुई नज़र अा रही है। यह तस्वीर अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। देश विदेश से लोग इस पर टिप्पणी दे रहें हैं। दरअसल, इस जीवंत तस्वीर की बात ही ऐसी है जिसे देखकर किसी के भी मन की भावनाएं जुबां तक अा जाएंगी।

Pakistani artist prompting anti dowry campaign

क्या-क्या बयां कर गई यह तस्वीर

दुल्हन के चेहरे को ध्यान से देखिए इसमें बचपन खत्म होने का ग़म है, सपनों के टूट जाने की टीस और मजबूरी। मां बाप के दिए गए उपहारों/दहेज में नए जीवन की जिम्मेदारियां शामिल है। वह जिम्मेदारी जिसके लिए वह अभी तैयार भी नहीं थी। साथ ही इन सब के साथ जुड़ा हुआ है पत्नी धर्म जो पति के दुख सुख एवं उसकी सेवा का दायित्व निभाने को कह रहा है।

यह भी पढ़ें :- यहां बुजुर्गो की कराई जाती है शादियां, हर साल बढ़ रहे हैं आवेदन – “बिना मूल्य अमूल्य सेवा” संस्था की अनूठी पहल

दहेज के सामान और पति के वजन से लदी गाड़ी को थोड़ी दूर खींचने के बाद वह दर्द से कराह उठती है। यह कहानी काल्पनिक है, लेकिन इसके पीछे किसका हाथ है ये भी जान लेते हैं।

पाकिस्तानी फैशन शो का हिस्सा है यह तस्वीर

असल में पाकिस्तान के डिजाइनर अली जीशान (Ali Zeeshan) ने दहेज के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक फैशन शो में मॉडल के जरिए इस कहानी को दिखाया है। यूनाइटेड नेशंस वुमेन पाकिस्तान (UN Women Pakistan) के साथ पार्टनरशिप में डिजाइनर अली जीशान ने ‘नुमाइश’ नाम से इस कहानी को पेश किया है। अली जीशान थिएटर स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस फैशन शो की झलक दिख रही है।

कहानी का नाम – “नुमाइश”

नुमाइश’ को अब्दुल्ला हैरिस ने डायरेक्ट किया है। ‘नुमाइश’ में दिखाया गया है कि किस तरह बाल विवाह होने बाद लड़की ‘पति का वजन’ और दहेज का सामान अपने हाथो में खींचते हुए दर्द से कराह रही है।

लड़की के लिए दहेज से ज्यादा जरूरी ये

अली जीशान थिएटर स्टूडियो ने ‘नुमाइश’ के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि दहेज की समस्या की वजह से परिवार वाले लड़की को पढ़ाने की जगह दहेज के पैसे जमा करते हैं। जबकि लड़की की शिक्षा दहेज से अधिक जरूरी चीज है। अब समय आ गया है कि बोझ डालने वाली इस परंपरा को खत्म किया जाए।

दहेज के विरोध में कैंपेन

UN Women की ओर से दहेज के खिलाफ ‘दहेज खोरी बंद करो’ कैंपेन चलाया जा रहा है और ‘नुमाइश’ इसी कैंपेन का हिस्सा है। इससे पहले दहेज के खिलाफ कैंपेन में पाकिस्तानी सेलिब्रेटी को भी शामिल किया गया था।

Exit mobile version